'नागिन' को मौत के घाट उतारकर जमीन में दफना दिए उसके 80 बच्चे, अब उन 3 लोगों पर आ गई आफत

Published : Apr 15, 2023, 11:31 AM ISTUpdated : Apr 15, 2023, 03:05 PM IST
snake

सार

यूपी के मुजफ्फरनगर में मादा सांप को मौत के घाट उतारकर उसके अंडों को दफन किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने 3 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

मुजफ्फरनगर: आबाद नाम के युवक के घर मंगलवार को मादा सांप निकलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया। ग्रामीणों ने उस नागिन की मौके पर ही हत्या कर दी। आबाद के घर में पड़ताल की गई तो वहां से 80 अंडे भी बरामद हुए। ग्रामीणों में दहशत बढ़ी और पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। वायरल वीडियो में बाल्टी में नागिन पड़ी दिखाई दी और उसके आसपास 80 अंडे पड़े हुए थे।

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया वन विभाग

चारथालपुर थाना इलाके के रौनी हाजीपुर गांव से सामने आई इस घटना के बाद वन विभाग एक्शन में जुट गया है। वन विभाग ने नागिन की हत्या और 80 अंडे को जमीन में दफनाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस पूरी घटना का वीडियो भी ग्रामीणों के द्वारा बना लिया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद ही वन विभाग हरकत में आया। मामले में आबाद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी के खिलाफ वन्य जीव अपराध की धारा 9 के अंतर्गत हंटिंग और 51 में वन विभाग ने केस दर्ज करवाया है। वन विभाग के अनुसार जिस मादा सांप (नागिन) को मारा गया वह धामन सांप था। उसे रेट स्नेक बोला जाता है और धामन सांप 'शेड्यूल टू' में आता है और उसी के तहत यह अपराध बनता है। लिहाजा आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

ग्रामीणों में देखी जा रही दहशत

वहीं मामले में मुजफ्फरनगर के वन अधिकारी किशोर भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर से मादा सांप के मारे जाने और अंडों को दफन करने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद मामले में एक्शन लिया गया है। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत भी देखी जा रही है। उनका कहना है कि जिस तरह से नागिन को मारा गया है उसके बाद नाग बदला लेने के लिए जरूर आएगा। वह किसे नुकसान पहुंचाएगा इसी आशंका में ग्रामीण डर के साए में जी रहे हैं।

न अतीक को मिली इजाजत न शाइस्ता ने आखिरी बार देखा बेटे का चेहरा, दादा-दादी की कब्र के पास दफन किया गया असद का शव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ