'नागिन' को मौत के घाट उतारकर जमीन में दफना दिए उसके 80 बच्चे, अब उन 3 लोगों पर आ गई आफत

यूपी के मुजफ्फरनगर में मादा सांप को मौत के घाट उतारकर उसके अंडों को दफन किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने 3 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

Contributor Asianet | Published : Apr 15, 2023 6:01 AM IST / Updated: Apr 15 2023, 03:05 PM IST

मुजफ्फरनगर: आबाद नाम के युवक के घर मंगलवार को मादा सांप निकलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया। ग्रामीणों ने उस नागिन की मौके पर ही हत्या कर दी। आबाद के घर में पड़ताल की गई तो वहां से 80 अंडे भी बरामद हुए। ग्रामीणों में दहशत बढ़ी और पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। वायरल वीडियो में बाल्टी में नागिन पड़ी दिखाई दी और उसके आसपास 80 अंडे पड़े हुए थे।

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया वन विभाग

Latest Videos

चारथालपुर थाना इलाके के रौनी हाजीपुर गांव से सामने आई इस घटना के बाद वन विभाग एक्शन में जुट गया है। वन विभाग ने नागिन की हत्या और 80 अंडे को जमीन में दफनाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस पूरी घटना का वीडियो भी ग्रामीणों के द्वारा बना लिया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद ही वन विभाग हरकत में आया। मामले में आबाद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी के खिलाफ वन्य जीव अपराध की धारा 9 के अंतर्गत हंटिंग और 51 में वन विभाग ने केस दर्ज करवाया है। वन विभाग के अनुसार जिस मादा सांप (नागिन) को मारा गया वह धामन सांप था। उसे रेट स्नेक बोला जाता है और धामन सांप 'शेड्यूल टू' में आता है और उसी के तहत यह अपराध बनता है। लिहाजा आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

ग्रामीणों में देखी जा रही दहशत

वहीं मामले में मुजफ्फरनगर के वन अधिकारी किशोर भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर से मादा सांप के मारे जाने और अंडों को दफन करने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद मामले में एक्शन लिया गया है। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत भी देखी जा रही है। उनका कहना है कि जिस तरह से नागिन को मारा गया है उसके बाद नाग बदला लेने के लिए जरूर आएगा। वह किसे नुकसान पहुंचाएगा इसी आशंका में ग्रामीण डर के साए में जी रहे हैं।

न अतीक को मिली इजाजत न शाइस्ता ने आखिरी बार देखा बेटे का चेहरा, दादा-दादी की कब्र के पास दफन किया गया असद का शव

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बच्चे की बलि दे दो, चमक उठेगा स्कूल' हाथरस की घटना से हर मां-बाप SHOCKED
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS