यूपी के श्रावस्ती में दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे इनोवा के पेड़ से टकराने के बाद 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
श्रावस्ती: जनपद में एक बड़ा हादसा सामने आया है। सड़क हादसे के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनका इलाज जारी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।
पेड़ से कार टकराने पर सामने आया दर्दनाक हादसा
हादसा श्रावस्ती के इकौना थाना इलाके के सोनराई गांव से सामने आया। यहां शनिवार की सुबह तकरीबन 6 बजे एक कार पेड़ से टकरा गई। इनोवा में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। यह लोग पंजाब के लुधियाना से इकौना आ रहे थे। घटना के बाद पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद में घायलों को इलाज के लिए बहराइच रेफर कर दिया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया दुख
हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती प्राची सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि गाड़ी में कुल 14 लोग सवार थे। हादसे के दौरान 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि घायल हुए 8 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया गया कि वाहन पेड़ से टकरा गया जिसके बाद यह हादसा सामने आया। वहीं हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित भी किया गया है। इस बीच जिला प्रशासन के द्वारा भी घायलों की हालत को लेकर अपडेट लिया जा रहा है। घायलों के इलाज में किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।