श्रावस्ती: अंतिम संस्कार में जा रहे लोग हादसे का शिकार, इनोवा सवार 6 की मौके पर हुई मौत और 8 घायल

Published : Apr 15, 2023, 10:45 AM IST
shravasti accident

सार

यूपी के श्रावस्ती में दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे इनोवा के पेड़ से टकराने के बाद 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

श्रावस्ती: जनपद में एक बड़ा हादसा सामने आया है। सड़क हादसे के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनका इलाज जारी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

पेड़ से कार टकराने पर सामने आया दर्दनाक हादसा

हादसा श्रावस्ती के इकौना थाना इलाके के सोनराई गांव से सामने आया। यहां शनिवार की सुबह तकरीबन 6 बजे एक कार पेड़ से टकरा गई। इनोवा में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। यह लोग पंजाब के लुधियाना से इकौना आ रहे थे। घटना के बाद पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद में घायलों को इलाज के लिए बहराइच रेफर कर दिया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया दुख

हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती प्राची सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि गाड़ी में कुल 14 लोग सवार थे। हादसे के दौरान 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि घायल हुए 8 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया गया कि वाहन पेड़ से टकरा गया जिसके बाद यह हादसा सामने आया। वहीं हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित भी किया गया है। इस बीच जिला प्रशासन के द्वारा भी घायलों की हालत को लेकर अपडेट लिया जा रहा है। घायलों के इलाज में किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

आकांक्षा दुबे सुसाइड केस: रिमांड के 36 घंटों में जमकर गिड़गिड़ाया समर, भोजपुरी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से भी पूछताछ की तैयारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ