आकांक्षा दुबे सुसाइड केस: रिमांड के 36 घंटों में जमकर गिड़गिड़ाया समर, भोजपुरी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से भी पूछताछ की तैयारी

आकांक्षा दुबे सुसाइड केस मामले में पुलिस ने आरोपी समर से पूछताछ की। रिमांड के दौरान वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया। इस बीच समर को लखनऊ और मुंबई ले जाने की भी तैयारी है।

Contributor Asianet | Published : Apr 15, 2023 4:54 AM IST

वाराणसी: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 36 घंटे तक समर से पूछताछ की। इस दौरान आकांक्षा से रिश्ते, खातों की डिटेल, संपत्तियों का विवरण समेत कई बातों को लेकर पूछताछ की गई। समर ने आकांक्षा को जो गिफ्ट दिए और फिल्मों की फीस को लेकर भी टीम को जानकारी दी। रिपोर्टस के अनुसार पुलिस के सवालों के दौरान समर सिंह टूटता हुआ दिखा और उसने हाथ जोड़कर रहम की गुहार भी लगाई। हालांकि इन तमाम चीजों के बावजूद आकांक्षा की मौत की असल वजह अभी भी राज ही बनी हुई है।

कॉमन फ्रैंड से भी की जाएगी पूछताछ

Latest Videos

आपको बता दें कि समर की संपत्तियों और करीबियों पर शिकंजा कसने की तैयारी सारनाथ पुलिस के द्वारा की जा रही है। समर और आकांक्षा के कॉमन फ्रेंड की लिस्ट भी तैयार की जा रही है जिनसे आने वाले समय में पूछताछ की जाएगी। इस बीच आकांक्षा की सहेली अनुराधा को भी पुलिस के द्वारा सारनाथ थाने में तलब किया गया है।

समर को मुंबई ले जाने की भी है तैयारी

ज्ञात हो कि मुंबई में रहने वाली अनुराधा को 48 घंटे के भीतर वाराणसी आने के लिए नोटिस भेजा गया है। इसी के साथ उनसे अपील की गई है कि वह पुलिस पूछताछ में सहयोग करेंगी। उनके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े हुए अन्य लोगों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इसमें कई डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि आकांक्षा का शव होटल के कमरे में मिलने के बाद उनकी मां ने बेटी की मौत पर कई सवाल उठाए थे। जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी समर को गिरफ्तार किया और कोर्ट से 13 से 17 अप्रैल तक मिली रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की। पुलिस अब समर की रिमांड को बढ़ाने के लिए अर्जी देने के साथ ही उसे लखनऊ और मुंबई ले जाने की तैयारी भी कर रही है।

कसारी-मसारी कब्रिस्तान में आज दफनाया जाएगा असद का शव, जनाजे में शामिल होने की अतीक की याचिका पर होगी सुनवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बच्चे की बलि दे दो, चमक उठेगा स्कूल' हाथरस की घटना से हर मां-बाप SHOCKED
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS