आकांक्षा दुबे सुसाइड केस: रिमांड के 36 घंटों में जमकर गिड़गिड़ाया समर, भोजपुरी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से भी पूछताछ की तैयारी

Published : Apr 15, 2023, 10:24 AM IST
Akanksha Dubey Suicide Case

सार

आकांक्षा दुबे सुसाइड केस मामले में पुलिस ने आरोपी समर से पूछताछ की। रिमांड के दौरान वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया। इस बीच समर को लखनऊ और मुंबई ले जाने की भी तैयारी है।

वाराणसी: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 36 घंटे तक समर से पूछताछ की। इस दौरान आकांक्षा से रिश्ते, खातों की डिटेल, संपत्तियों का विवरण समेत कई बातों को लेकर पूछताछ की गई। समर ने आकांक्षा को जो गिफ्ट दिए और फिल्मों की फीस को लेकर भी टीम को जानकारी दी। रिपोर्टस के अनुसार पुलिस के सवालों के दौरान समर सिंह टूटता हुआ दिखा और उसने हाथ जोड़कर रहम की गुहार भी लगाई। हालांकि इन तमाम चीजों के बावजूद आकांक्षा की मौत की असल वजह अभी भी राज ही बनी हुई है।

कॉमन फ्रैंड से भी की जाएगी पूछताछ

आपको बता दें कि समर की संपत्तियों और करीबियों पर शिकंजा कसने की तैयारी सारनाथ पुलिस के द्वारा की जा रही है। समर और आकांक्षा के कॉमन फ्रेंड की लिस्ट भी तैयार की जा रही है जिनसे आने वाले समय में पूछताछ की जाएगी। इस बीच आकांक्षा की सहेली अनुराधा को भी पुलिस के द्वारा सारनाथ थाने में तलब किया गया है।

समर को मुंबई ले जाने की भी है तैयारी

ज्ञात हो कि मुंबई में रहने वाली अनुराधा को 48 घंटे के भीतर वाराणसी आने के लिए नोटिस भेजा गया है। इसी के साथ उनसे अपील की गई है कि वह पुलिस पूछताछ में सहयोग करेंगी। उनके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े हुए अन्य लोगों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इसमें कई डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि आकांक्षा का शव होटल के कमरे में मिलने के बाद उनकी मां ने बेटी की मौत पर कई सवाल उठाए थे। जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी समर को गिरफ्तार किया और कोर्ट से 13 से 17 अप्रैल तक मिली रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की। पुलिस अब समर की रिमांड को बढ़ाने के लिए अर्जी देने के साथ ही उसे लखनऊ और मुंबई ले जाने की तैयारी भी कर रही है।

कसारी-मसारी कब्रिस्तान में आज दफनाया जाएगा असद का शव, जनाजे में शामिल होने की अतीक की याचिका पर होगी सुनवाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ