आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ईडी रेड को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके सहयोगियों के ठिकाने पर ईडी ने छापा मारा। आरोप है कि सहयोगियों को परेशान किया जा रहा है।
लखनऊ: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) की ओर से दावा किया गया कि उनके करीबियों के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापेमारी की जा रही है। ईडी (ED) की छापेमारी को लेकर संजय सिंह ने ट्वीट किया। आपको बता दें कि बीते दिन मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस की ज्यादती का वीडियो सामने आया था उसको लेकर भी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सरकार पर निशाना साधा था। इसी के साथ तमाम नेताओं ने भी वीडियो ट्वीट किया था। इसके बाद संजय सिंह ने निशाना साधा।
संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'मोदी की दादागिरी चरम पर है। मैं मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। ईडी की फर्जी जांच को देश के सामने उजागर किया गया। ईडी ने मुझसे गलती मानी है। जब मेरे पास कुछ नहीं मिला तो मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ईडी ने छापा मारा।' संजय सिंह के द्वारा आगे लिखा गया कि सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं ये जुर्म की इंतेहा है। चाहे जितना जुर्म करो लड़ाई जारी रहेगी।