आप सांसद संजय सिंह के करीबियों के घर पर ED की छापेमारी, कहा- ये जुर्म की इंतेहा, हम लड़ेंगे, देखें Video

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ईडी रेड को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके सहयोगियों के ठिकाने पर ईडी ने छापा मारा। आरोप है कि सहयोगियों को परेशान किया जा रहा है।

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) की ओर से दावा किया गया कि उनके करीबियों के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापेमारी की जा रही है। ईडी (ED) की छापेमारी को लेकर संजय सिंह ने ट्वीट किया। आपको बता दें कि बीते दिन मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस की ज्यादती का वीडियो सामने आया था उसको लेकर भी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सरकार पर निशाना साधा था। इसी के साथ तमाम नेताओं ने भी वीडियो ट्वीट किया था। इसके बाद संजय सिंह ने निशाना साधा। 

संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'मोदी की दादागिरी चरम पर है। मैं मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। ईडी की फर्जी जांच को देश के सामने उजागर किया गया। ईडी ने मुझसे गलती मानी है। जब मेरे पास कुछ नहीं मिला तो मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ईडी ने छापा मारा।' संजय सिंह के द्वारा आगे लिखा गया कि सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं ये जुर्म की इंतेहा है। चाहे जितना जुर्म करो लड़ाई जारी रहेगी।
 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें