अब्बास अंसारी को जेल से भगाने के लिए अधिकारियों की हत्या का था प्लान, कैंटीन ठेकेदार से भी होगी पूछताछ

चित्रकूट जेल से अब्बास अंसारी को भगाने के लिए जेल के अधिकारियों की हत्या तक का प्लान तैयार किया गया था। इस मामले में पुलिस की टीमें पड़ताल में लगी हुई है। निखत ने पूछताछ के दौरान कई राज उगले हैं।

Contributor Asianet | Published : Feb 23, 2023 11:50 AM IST

चित्रकूट: मनी लांड्रिंग के मामले में चित्रकूट जेल में बद रहने के दौरान अब्बास अंसारी ने अपनी पत्नी निखत बानो के साथ मिलकर जेल से भागने का प्लान बनाया था। जेल से भागने से पहले अधिकारियों और कर्मचारियों की हत्या का भी प्लान था। इसका पर्दाफाश जेल में पकड़ी गई निखत बानो ने भी पुलिस के सामने किया था। मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो कई अन्य सुराग भी हाथ लगे। मामले में निखत और उसके सहयोगियों का फोन खंगाला गया तो अन्य राज भी खुले हैं।

अब्बास अंसारी को बताया जा रहा मुख्य साजिशकर्ता

Latest Videos

गौरतलब है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी मऊ से विधायक है। चित्रकूट जेल से सामने आए मामले में विवेचक ने अदालत में अब्बास अंसारी को कासगंज जेल से तलब कर न्यायिक अभिरक्षा में लेने की मांग की। विवेचक के द्वारा कहा गया कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता अब्बास अंसारी ही हैं। इस पूरे मामले को लेकर 11 फरवरी 2023 को लेकर चित्रकूट के थाना कर्वी कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। वहीं इस बीच सपा के जिला महासचिव फराज खान को भी पुलिस के द्वारा बुधवार को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट लखनऊ में पेश किया गया। उसे उसे मार्च तक जेल भेज दिया गया है।

गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए लगी टीम

आपको बता दें कि पुलिस ने निखत और अब्बास अंसारी मामले में कई लोगों से पूछताछ की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल कैंटीन के ठेकेदार से भी पूछताछ हुई। वहीं एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाने की कैंटील संचालक से भी पूछताछ की जा रही है। एसआईटी विवेचक सीओ सिटी हर्ष पांडेय के द्वारा फराज खान को कोर्ट में पेश किया गया। विवेचक ने फराज खान की न्यायिक रिमांड हासिल की है। इस बीच अब्बास अंसारी के गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए अब स्पेशल टास्क फोर्स भी लग गई है।

यूपी बजट 2023: अखिलेश यादव बोले- दिल्ली और लखनऊ के बीच कुछ गड़बड़ है तालमेल, जमकर साधा योगी सरकार पर निशाना

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts