श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के लिए टिकट के लिए अभ 350 की जगह 500 रुपए चुकाने होंगे। इसी के साथ श्रृंगार भोग आरती, मध्यान्ह आरती के लिए भी टिकट को महंगा किया गया है।
वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ती हुई श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर टिकट के दामों में इजाफा किया गया है। अब मंगला आरती का टिकट 350 रुपए के बजाए 500 रुपए का मिलेगा। इसी के साथ सप्तऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्यान्ह भोग आरती के लिए 180 रुपए के जगह 300 रुपए का टिकट लगेगा। यह बढ़ी हुई दर 1 मार्च से लागू होगी। बताया जा रहा है कि टिकट की बढ़ी हुई दरें एक मार्ग से लागू होगी। इसके अतिरिक्त मंदिर में पुजारी अब ड्रेस कोड में भी नजर आएंगे।
बैठक में कई अन्य बातों पर भी हुई चर्चा
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104वीं बोर्ड बैठक में तमाम फैसले लिए गए हैं। यह बैठक वाराणसी के मंडल आयुक्त सभागार में आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि मंदिर का अपना धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर होगा। बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा कहा गया कि मैदागिन और गोदौलिया पर वाहनों की आवाजाही की रोक दिए जाने के चलते मंदिर आने वाले लोगों को काफी असुविधा हो रही है। लिहाजा पहल करते हुए सुविधा के कार्य कराए जाए। वहीं ट्रस्ट के सदस्यों और अधिकारियों ने फीजिबिलिटी चेक करवाकर नगर निगम या यातायात विभाग से सहयोग लेने की बात भी कही।
भक्तों की संख्या के साथ कई गुना बढ़ा चढ़ावा
आपको बता दें कि सिर्फ आरती के रेट में ही वृद्धि की गई है। इसके अतिरिक्त रुद्राभिषेक या प्रसाद में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। ज्ञात हो कि मंदिर कॉरिडोर के बनने के बाद यहां भक्तों की संख्या कई गुना बढ़कर 8 करोड़ तक हो गई है। वहीं मंदिर का चढ़ावा जो पहले 8-10 करोड़ था वह अब 105 करोड़ तक पहुंच गया है। मंदिर प्रबंधन के लोगों ने बताया कि मंगला आरती में सिर्फ 250 सीटें हैं और इनकी बुकिंग ऑनलाइन होती है। यह सीटें 15-20 पहले ही भर जा रही हैं। माना जा रहा है कि कीमतें बढ़ने से बुकिंग में भी कमी आएगी। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि 5-7 दिन पहले तक भक्तों को मंगला आरती का टिकट मिल सकेगा। सीईओ सुनील कुमार वर्मा के अनुसार विश्वनाथ मंदिर को इश साल 2022-23 में 105 करोड़ का दान मिला है। इस साल खर्च का बजट 40 करोड़ रखा गया है। मंदिर में लगातार भक्तों की सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी।