बारात से दूल्हे को उठा ले गई गोरखपुर पुलिस, छोटे भाई के साथ दुल्हन ने लिए 7 फेरे, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : Feb 23, 2023, 02:47 PM IST
Gorakhpur

सार

यूपी के गोरखपुर में बारात के बीच पहुंची युवती ने दूल्हे के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस दूल्हे को लेकर थाने पहुंच गई। इस बीच दुल्हन के परिजनों ने बेटी की शादी दूल्हे के छोटे भाई से करवा दी।

अनूप शुक्ला

गोरखपुर: गुलहरिया थानाक्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां बारात के बीच युवती के साथ पहुंची पुलिस दूल्हे को लेकर थाने गई। इस दौरान बारात में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। पुलिस ने बताया कि युवती की ओर से आरोप लगाया गया है कि उसकी और बारात में दूल्हा बनकर आए युवक की शादी पहले ही हो चुकी है। दोनों ने 12 फरवरी को मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद वह दूसरी शादी करने जा रहा था।

ट्रेन में हुई दोस्ती के बाद मंदिर में की गई शादी

बिहार के छपरा की रहने वाली युवती की ओर से बताया गया कि तीन साल पहले उसकी और युवक की मुलाकात ट्रेन में हुई थी। झुंगिया बाजार के निवासी ध्रुव चंद चौरसिया से हुई मुलाकात के बाद दोनों में बातचीत का दौर शुरू हुआ औऱ युवक उससे मिलने छपरा भी जाने लगा। इसी बीच दोनों घूमने के लिए वाराणसी गए और वहीं पर उन्होंने शादी कर ली। इसके बाद जब उसे दूल्हे की दूसरी शादी की जानकारी लगी तो वह पुलिस के पास पहुंची।

दूल्हे के छोटे भाई से की गई शादी

शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची महिला ने अपनी शादी का फोटो भी वहां पर दिखाया। आपको बता दें कि ध्रुव चंद चौरसिया का परिवार बारात लेकर खजनी पहुंचा था। यहीं पर यह पूरा मामला सामने आया। गुलरिहा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बारात को रोक दिया। इस बीच पुलिस ने युवती के पिता को भी दूल्हे की पहले हो चुकी शादी के बारे में अवगत करवाया। तमाम साक्ष्यों को देखने के बाद वहां पर दोनों पक्षों में बातचीत का लंबा दौर चला। जिसके बाद युवती के परिजन दूल्हे के छोटे भाई से शादी के लिए तैयार हुए और दोनों परिवारों की रजामंदी पर रस्मों को आगे बढ़ाया गया। इस बीच यह शादी क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

जातीय जनगणना को लेकर हंगामा, सूर्य प्रताप शाही बोले- हम उप्र को रिवर्स बिहार की ओर नहीं पहुंचाना चाहते

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक