बारात से दूल्हे को उठा ले गई गोरखपुर पुलिस, छोटे भाई के साथ दुल्हन ने लिए 7 फेरे, जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के गोरखपुर में बारात के बीच पहुंची युवती ने दूल्हे के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस दूल्हे को लेकर थाने पहुंच गई। इस बीच दुल्हन के परिजनों ने बेटी की शादी दूल्हे के छोटे भाई से करवा दी।

अनूप शुक्ला

गोरखपुर: गुलहरिया थानाक्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां बारात के बीच युवती के साथ पहुंची पुलिस दूल्हे को लेकर थाने गई। इस दौरान बारात में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। पुलिस ने बताया कि युवती की ओर से आरोप लगाया गया है कि उसकी और बारात में दूल्हा बनकर आए युवक की शादी पहले ही हो चुकी है। दोनों ने 12 फरवरी को मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद वह दूसरी शादी करने जा रहा था।

Latest Videos

ट्रेन में हुई दोस्ती के बाद मंदिर में की गई शादी

बिहार के छपरा की रहने वाली युवती की ओर से बताया गया कि तीन साल पहले उसकी और युवक की मुलाकात ट्रेन में हुई थी। झुंगिया बाजार के निवासी ध्रुव चंद चौरसिया से हुई मुलाकात के बाद दोनों में बातचीत का दौर शुरू हुआ औऱ युवक उससे मिलने छपरा भी जाने लगा। इसी बीच दोनों घूमने के लिए वाराणसी गए और वहीं पर उन्होंने शादी कर ली। इसके बाद जब उसे दूल्हे की दूसरी शादी की जानकारी लगी तो वह पुलिस के पास पहुंची।

दूल्हे के छोटे भाई से की गई शादी

शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची महिला ने अपनी शादी का फोटो भी वहां पर दिखाया। आपको बता दें कि ध्रुव चंद चौरसिया का परिवार बारात लेकर खजनी पहुंचा था। यहीं पर यह पूरा मामला सामने आया। गुलरिहा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बारात को रोक दिया। इस बीच पुलिस ने युवती के पिता को भी दूल्हे की पहले हो चुकी शादी के बारे में अवगत करवाया। तमाम साक्ष्यों को देखने के बाद वहां पर दोनों पक्षों में बातचीत का लंबा दौर चला। जिसके बाद युवती के परिजन दूल्हे के छोटे भाई से शादी के लिए तैयार हुए और दोनों परिवारों की रजामंदी पर रस्मों को आगे बढ़ाया गया। इस बीच यह शादी क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

जातीय जनगणना को लेकर हंगामा, सूर्य प्रताप शाही बोले- हम उप्र को रिवर्स बिहार की ओर नहीं पहुंचाना चाहते

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!