"हिसाब बराबर" की धमकी अब्बास को पड़ी भारी, कोर्ट ने सुनाई सजा

Published : May 31, 2025, 04:23 PM IST
abbas ansari convicted mau mla threat case assembly disqualification possibility

सार

Mau MLA Abbas Ansari: मऊ विधायक अब्बास अंसारी को धमकी मामले में 2 साल की सजा। स्पीकर के फैसले पर टिकी विधायकी।

Abbas Ansari sentencing: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक और बड़ा झटका सामने आया है। मऊ सदर से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को सीजेएम कोर्ट ने दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है। यह फैसला 3 मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव के दौरान अब्बास द्वारा एक जनसभा में अधिकारियों को “हिसाब बराबर” करने की धमकी देने के मामले में आया है।

कोर्ट के इस फैसले के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या अब्बास अंसारी की विधायकी पर भी खतरा मंडरा रहा है?

अदालत के फैसले के बाद बढ़ी राजनीतिक हलचल

सीजेएम डॉ. केपी सिंह की अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद 31 मई को फैसला सुनाया। फैसला आते ही मऊ समेत प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है। फैसले की कॉपी अब विधानसभा स्पीकर को भेजी जाएगी, जो यह तय करेंगे कि अब्बास अंसारी की सदस्यता जारी रहेगी या खत्म कर दी जाएगी।

उधर, अब्बास अंसारी की ओर से हाईकोर्ट में अपील करने की संभावना जताई जा रही है। यदि हाईकोर्ट से उन्हें स्टे मिल जाता है तो अस्थायी राहत मिल सकती है।

अधिकारियों को दी थी "देख लेने" की धमकी

यह मामला मऊ की शहर कोतवाली थाने में दर्ज किया गया था। आरोप था कि अब्बास अंसारी, उनके भाई उमर अंसारी और तीन अन्य ने चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा में अधिकारियों को धमकाया था। उन्होंने कहा था कि "सरकार बनने के बाद सबका हिसाब होगा"  यही बयान अब उनके खिलाफ सबूत बन गया। फैसले के दिन न्यायालय परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। अंदर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की गहन तलाशी ली गई। पुलिस और प्रशासन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले से सतर्क थे।

पिता की छवि, बेटा भी बना चर्चा का केंद्र

अब्बास अंसारी के पिता, दिवंगत मुख्तार अंसारी, कभी मऊ की राजनीति के सबसे प्रभावशाली चेहरों में गिने जाते थे। अब्बास ने 2022 में सपा-सुभासपा गठबंधन के टिकट पर बीजेपी उम्मीदवार अशोक सिंह को बड़ी जीत से हराया था। लेकिन अब कानूनी सजा के चलते उनका राजनीतिक करियर मुश्किल मोड़ पर आ सकता है.

क्या जाएगी विधायकी? अंतिम फैसला अब स्पीकर के पाले में

भारतीय संविधान के अनुसार, यदि किसी जनप्रतिनिधि को दो साल या उससे अधिक की सजा होती है, तो उसकी विधायकी रद्द हो सकती है। हालांकि, अंतिम फैसला स्पीकर को लेना होता है। आने वाले दिनों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि अब्बास अंसारी विधानसभा सदस्य बने रहेंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: शादीशुदा बेटे के 130 वीडियो वायरल, BJP महिला नेता ने किया फोन बंद!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर