लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा, 7 की मौत 25 घायल

Published : Aug 04, 2024, 12:55 PM ISTUpdated : Aug 04, 2024, 12:58 PM IST
Accident in Etawah

सार

डबल डेकर बस और कार के बीच लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टक्कर हो गई। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि बहुत से लोग घायल भी हो गए हैं।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस हादसा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस बीते शनिवार देर रात हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 7 लोगों की मौत गई और 25 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया-"उल्टी दिशा से आ रहे कार से टक्कर लगने की वजह से दुर्घटना हुई। घटना रात के करीब पौने एक बजे के आस-पास हुई। नगालैंड नंबर वाली बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी तभी आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही कार से टकरा गई।

 

 

पुलिस के मुताबिक, कार चालक को नींद आ गई तभी गलत लेन में घुस गया और सामने से आ रही बस से टकरा गई। इस वजह से बस सड़क के किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। कई लोग हादसे के शिकार हो गए। बस में करीब 60 लोग सफर कर रहे थे। घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी बचे सुरक्षित लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम किया गया।

यूपी बीजेपी के नेताओं ने जताया दुख

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सड़क हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा-"जनपद इटावा अंतर्गत लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें।" इसके अलावा राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी दुख जाहिर किया।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें: Breaking News: एमपी के सागर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ