अयोध्या रेप मामले में केशव मौर्य पर भड़के चाचा शिवपाल, कह दी इतनी बड़ी बात

आयोध्या रेप केस को लेकर राजनीतिक तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई है। सत्ता दल और विपक्षी दल के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। इसी क्रम में शिवपाल यादव ने केशव प्रसाद मौर्या पर हमला किया है।

अयोध्या रेप केस। अयोध्या में 12 साल की बच्ची से हुए गैंगरेप पर राजनीति चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। इस कड़ी में सपा नेता अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "मैं अयोध्या के घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। साथ ही पवन पांडेय द्वारा किए गए नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन भी करता हूं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संवदेनशील विषयों पर घटिया राजनीति कौन कर रहा है।" बता दें कि डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा था-"बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फ़ितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो तब पूरा का पूरा सैफ़ई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है। सपा होगी सफा।"

 

Latest Videos

 

अयोध्या रेप केस मामले में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता के बीच राजनीतिक खींचतान तेज हो चुकी है।  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर बलात्कारियों को बचाने की कोशिश करने का आरोप तक लगा चुके हैं। इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए शिवपाल यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा-" वे हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहें हैं। क्योंकि वे अयोध्या में हार गए थे। मैं सपा से कहना चाहता हूं कि सतर्क रहें। बीजेपी के लोगों से बड़ा कोई अपराधी नहीं है।

सीएम योगी का आरोपियों पर एक्शन

कल ही सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद रेप आरोपी मोईद खान के बेकरी को बुलडोजर से गिर दिया गया था। बता दें कि अयोध्या जिले के पुराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी चलाने वाले मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को दो महीने पहले 12 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और रिकॉर्डिंग करने के आरोप में 30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। भयावह घटना तब प्रकाश में आया जब मेडिकल जांच से पता चला कि पीड़िता गर्भवती थी। इस संबंध में पीड़ित परिवार सीएम से भी मिला था, जिसके बाद आरोपी पर ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: CM योगी का बुलडोजर एक्शन, गैंगरेप आरोपी SP नेता मोईन खान की बेकरी जमींदोज

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'