सार

मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार सुबह करीब 10 बजे बड़ा हादसा हो गया। जहां शाहपुर में एक दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है।

सागर. मध्य प्रदेश के साकर जिले से बड़े हादसे की खबर है, यहां शाहपुर में एक दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत हो गई। वहीं चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुखद बात यह है कि हादसे का शिकार हुए यह मासूम 10 से 14 साल के बीच के हैं। इस घटना से इलाके में कोहराम मचा है। परिवार के लोग बच्चों के शव गोद में लेकर बुरी तरह चीख-पुकार रहे हैं।

शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग बनाते वक्त हुआ हादसा

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा शाहपुर के हरदौल मंदिर में सुबह करीब 10 बजे के आसपास का है। यहां एक मंदिर में लोग शिवलिंग बनाने पहुंचे थे। साथ ही परिसर में भागवत कथा चल रही थी। संडे होने के कारण बच्चे भी मंदिर पहुंचे हुए थे। इसी दौरान मकान की दीवार अचाकन गिर गई, जिसके मलबे में कई लोग दब गए। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाल लिया गया, लेकिन 8 बच्चे दम तोड़ चुके थे।

इन मासूमों की हुई हादसे में मौत

  1. दिव्यांश साहू पुत्र नितेश साहू

2. वंश लोधी पुत्र यशवंत लोधी

3. नीतेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल

4. ध्रुव यादव पुत्र जगदीश यादव

5. पर्व विश्वकर्मा पुत्र कृष्ण विश्वकर्मा

6. दिव्यराज साहू पुत्र गोविंद साहू

7. सुमित प्रजापति पुत्र महेश प्रजापति

8. खुशी पटवा पुत्री अमित पटवा

इस वजह से 50 साल पुराना मकान ढह गया

बता दें कि जिस मकान की दीवार गिरी है, वो मुलू कुशवाहा नाम के युवक का है। जो कि मकान 50 साल पुराना है और मंदिर से सटा हुआ है। उसकी हालत जर्जर है, भारी बारिश होने की वजह उसकी दीवार और नींव में नमी आ गई, साथ ही मिट्टी धंस गई और यह हादसा हो गया। बता दें कि जिस इलाके में यह हादसा हुआ है, वहां के विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव हैं, जो पीड़ित परिवार से मिलने और हादसे का जायजा लेने मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें-दहला देने वाला था मौत का वो मंजर, 1 सेकंड की गलती से बिछ गईं परिवार की 4 लाशें