सार

सवाईमाधोपुर के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। यह लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले थे, जो कि अपनी अर्टिगा कार से आ रहे थे, लेकिन ड्राइवर को झपकी आ गई और कार ट्रक में घुस गई।

सवाईमाधोपुर. राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में रविवार सुबह 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक अर्टिगा ट्रक में घुस गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज जारी है। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो चुका है।

ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा

घटना सुबह 7 बजे के करीब की है। सीओ सिटी हेमेंद्र शर्मा के अनुसार मध्य प्रदेश की रहने वाली महिला ऋषिकेश में आयोजित एक भागवत कथा कार्यक्रम में गई थी। जहां उसकी मौत हो गई थी। ऐसे में महिला के परिवार के लोग अंतिम संस्कार करने के लिए ऋषिकेश गए थे। ऋषिकेश से वापस लौटते वक्त ड्राइवर को अचानक झपकी आई और कार असंतुलित होकर पीछे से ट्रक में घुस गई।

मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं सभी मृतक

इस घटना में मरने वाले मोनिका (24), राजन (22) रेखा (40),और धामू (65) शामिल हैं। मोनिका और राजन दोनों भाई बहन है। फिलहाल चारों के शव को सवाई माधोपुर के जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवाया गया है। घटना में पायल, कृष्णा, बुलबुल, ज्योति अनीता और शकील खान घायल हो गए हैं। यह सभी लोग मध्य प्रदेश के विक्रमगढ़ के रहने वाले हैं।

गाड़ी के उड़ गए परखच्चे

यह हादसा इतना दर्दनाक था कि अर्टिगा जैसी गाड़ी भी 50 प्रतिशत से ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में आगे की तरफ लगा इंजन अपनी जगह छोड़कर सीटों की तरफ आ चुका था। ऐसे में लोगों की मौत हुई। माना जा रहा है कि सुबह ज्यादातर लोग नींद में थे ऐसे में एक्सीडेंट के समय वह खुद को संभाल भी नहीं सके।

मध्य प्रदेश में शव लेने राजस्थान आ रहा परिवार

फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। दोपहर तक परिजन अस्पताल पहुंचेंगे। जिनकी मौजूदगी में सभी शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वही मध्य प्रदेश में हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार में मातम सा छा चुका है। तीन.चार दिन में ही परिवार में पांच लोगों को खो दिया।

Video: मातम में बदली खुशियां, जानें कैसे 2 मिनट नाचने के बाद निकल गए प्राण?