सार

राजस्थान से एक चौंकान वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स नाचने के क्रम में गिर जाता है और हार्ट अटैक से मौत हो जाती है। इस घटना के बाद गांव के लोग काफी निराश है।

हार्ट अटैक से मौत। जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित रेनवाल तहसील के भैंसलाना गांव में 45 वर्षीय मन्ना लाल की मौत हो गई। घटना कल देर शाम की है, जब बड़े भाई की पार्टी के दौरान छोटा भाई नाच रहा था। इस दौरान नीचे गिरा और फिर नहीं उठ सका। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो धड़ाम से गिर जाता है। हालांकि, उसे बचाने की काफी कोशिश की गई। लेकिन सारा प्रयास नकाफी साबित हुआ और अस्पताल में मर गया। 

बता दें कि गांव में रहने वाले शिक्षक मंगल लाल जाखड़ 31 जुलाई को रिटायर हो गए थे। इस मौके पर बालाजी मंदिर के नजदीक रिटायरमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। भजन संध्या भी रखी गई थी, जिसमें डांस का इंतजाम किया गया था। कार्यक्रम के दौरान मृतक ने भी नाचा। हालांकि, महज दो मिनट थिरकने के बाद गिर गया। लोगों को लगा कि डांस कर रहा है, लेकिन जब नहीं उठा तो उसे संभाला गया। सीने को करीब दस मिनट तक पंप किया गया। उसके बाद रेनवाल के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने चैक किया और जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मन्ना लाल की मौत हो चुकी थी।

 

 

मृतक पेशे से था सरकारी शिक्षक

मृतक मन्ना लाल पेशे से सरकारी शिक्षक था। आज उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है। घटना के बाद घर में बवाल मचा हुआ है। बता दें कि इस तरह का हादसा पूरे गांव में पहले कभी किसी के साथ नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: पथरी का इलाज कराने आया बुजुर्ग, पता चला किडनी गायब, सदमें में गई जान