कन्नौज केस में पुलिस के हत्थे चढ़ी बुआ ने खोले सारे राज, 'नवाब'का बचना मुश्किल

यूपी के कन्नौज में किशोरी के साथ हुई घटना के मामले में पुलिस ने आरोपी बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया। बुआ ने पूछताछ के दौरान कई राज खोले। बुआ ने यह भी बताया कि वह क्यों नवाब सिंह को बचा रही थी।

कन्नौज में किशोरी के साथ हुई रेप की घटना मामले में पुलिस  ने आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी की बुआ ही उसे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के पास लेकर गई थीं। बुआ से पूछताछ के बाद पुलिस ने कई राजों से पर्दा हटाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुआ ने बताया कि नवाब सिंह ने भतीजी के साथ गलत काम किया। बुआ ने बताया कि उसे पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई ने लाखों रुपए का लालच दिया था और इसी के चलते वह नवाब सिंह को बचाने के प्रयास में जुटी हुई थी। 

हालांकि बुआ की ओर से दिए गए इस बयान के बाद नवाब सिंह की मुश्किले बढ़ना तय माना जा रहा है। पुलिस के द्वारा बुआ का मेडिकल परीक्षण करवाकर उसे जेल भेजा गया है। ज्ञात हो कि कन्नौज में तिर्वा क्षेत्र की रहने वाली आरोपी बुआ अपनी भतीजी को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पास पहुंची थी। नवाब सिंह के डिग्री कॉलेज में पहुंचने के बाद किशोरी ने डायल 112 पर पुलिस को दुष्कर्म के प्रयास की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके से ही नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद बुआ फरार हो गई थी। पुलिस ने जब बुआ को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि उसके और नवाब सिंह के नजदीकी रिश्ते थे। 
 

01:30महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 202502:11महाकुंभ 2025: 2 से ढ़ाई गुना तक बढ़ गई तीर्थ पुरोहितों की आमदनी, डिजिटल पेमेंट ने और भी किया कमाल01:37महाकुंभ 2025: योगी आदित्यनाथ के साथ संगम स्नान और मंत्रिमंडल बैठक, 1 दिन पहले बदली जगह की ये है वजह03:49महाकुंभ 2025 की ये सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जीत लेंगी आपका दिल, नहीं हटेगी नजर!01:30महाकुंभ 2025: कैसे ली जाती है दीक्षा? दीक्षा लेने की सबसे विहंगम तस्वीर01:19महाकुंभ 2025 में पलटी श्रद्धालुओं की नाव, चंद सेकेंड में ऐसे बचाई गई 11 लोगों की जान02:06'हमें तो लगा अयोध्या ही आ गए!' महाकुंभ नगरी में भव्य राम मंदिर की झलक, VHP की दिखी अनोखी पहल00:17देखिए प्रयागराज महाकुंभ में भीषण आग का वीडियो, फट से पा लिया गया काबू01:48महाकुंभ 2025 में उत्तर प्रदेश संग्रहालय: UP की धरोहर और इतिहास का अनोखा संगम02:22महाकुंभ 2025 में कहां से आया तैरता पत्थर, बाबा ने बताया त्रेतायुग का कनेक्शन