लखनऊ में घर में घुसकर मां-बेटे पर एसिड अटैक, सीसीटीवी में बोतल लेकर जाते दिखे दो युवक

लखनऊ में घर में घुसकर मां-बेटे पर एसिड अटैक किए जाने का मामला सामने आया। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गई। गोमतीनगर पुलिस मामले में केस दर्ज कर पड़ताल में जुटी है।

लखनऊ: यूपी की राजधानी से सामने आई एसिड अटैक की वारदात के बाद सनसनी मच गई। घर में घुसकर दबंगों ने मां-बेटे पर एसिड से हमला कर दिया। गंभीर हालत में किशोर और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद घायल महिला के दूसरे पुत्र आकाश ने बताया कि मां और भाई के शोर मचाने के बाद जब तक कोई आ पाता उससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना देने के साथ ही दोनों को अस्पताल ले जाया गया। हमलावर कौन थे और क्यों उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया इस बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है।

पुलिस केस दर्ज कर पड़ताल में जुटी

Latest Videos

घटना गोमतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विरामखंड से सामने आई। यहां शनिवार की रात को तकरीबन नौ बजे मां-बेटे पर एसिड से हमला किया गया। इस हमले के बाद दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। मामले की सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश जारी है।

सीसीटीवी में बोतल लिए दिखे दो युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार विराम खंड-3 में विकास वर्मा, विक्की और उनकी मां अनीता वर्मा परिवार के साथ में रहते हैं। शनिवार की रात को तकरीबन 9 बजे दो युवकों ने दरवाजे पर दस्तक दी। मां ने दरवाजा खोला औऱ विकास भी पीछे से आ गया। इसी बीच दोनों लड़के एसिड से हमला कर फरार हो गए। इस एसिड अटैक के बाद दोनों लोगों का चेहरा और सीना झुलस गया है। मामले को लेकर गोमतीनगर प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी में दिख रहा है कि दो लड़के एक-एक बोतल लेकर जा रहे हैं। हालांकि दोनों का चेहरा स्पष्ट नहीं है।

भोपाल-झांसी रेलमार्ग पर टला बड़ा हादसा, दो भागों ने बंटी एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara