मेरठ: फूलों से सजी कार से अस्पताल पहुंची दुल्हन, शादी के अगले ही दिन उठी अर्थी

यूपी के मेरठ में शादी के अगले ही दिन दुल्हन की मौत का मामला सामने आया। शादी के अगले दिन बाथरूम में गई दुल्हन की मौत गीजर से गैस रिसाव के चलते हो गई। मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।

मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 8 स्थित गोल मार्केट के पीछे बाथरूम में गैस गीजर में रिसाव की घटना सामने आई। इस घटना के बाद नहाते समय बाथरूम में ही दुल्हन की दम घुटने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस को जानकारी नहीं दी गई। जागृति विहार के सेक्टर आठ निवासी पारस कुमार एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता सेना में रिटायर्ड हैं।

फूलों से सजी कार से अस्पताल पहुंची दुल्हन

Latest Videos

आपको बता दें कि पारस की शादी गाजियाबाद की वैशाली से हुई थी। शादी के अगले ही दिन घर पर भजन संध्या का कार्यक्रम था। सुबह दस बजे वैशाली बाथरूम में नहाने के लिए गई। काफी देर तक उसके बाहर न आने पर घर की महिलाओं ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न आने पर परिवार के सदस्यों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा। बाथरूम के एक कोने में वैशाली सीधे बैठी हुई थी। आनन-फानन में फूलों से सजी हुई कार से वैशाली को आनंद अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवारवाले शव को लेकर घर आ गए।

मामले में पुलिस को नहीं दी गई कोई सूचना

आपको बता दें कि पारस की शादी महज 24 घंटे के भीतर ही मातम में बदल गई। कुछ समय पहले तक जहां संगीता का शोर गूंज रहा था वहां मातम फैल गया। घटना के बाद रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोग यह सुनकर हैरान हैं कि वह कल जिसकी शादी में शामिल होने गए थे वह आज इस दुनिया में नहीं है। घटना के बाद लोग पारस के घर सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच देर शाम घर पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। परिवार के लोगों का कहना है कि वह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि कैसे गैस का रिसाव हुआ। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मायके या ससुरालवालों की ओर से फिलहाल कोई भी सूचना नहीं दी गई है।

गाजियाबाद में 3 साल पुरानी खुन्नस में दोस्त की हत्या, आरोपितों ने गला काटकर नहर में फेंका शव

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका