मेरठ: फूलों से सजी कार से अस्पताल पहुंची दुल्हन, शादी के अगले ही दिन उठी अर्थी

Published : Jan 29, 2023, 11:07 AM IST
meerut dead body

सार

यूपी के मेरठ में शादी के अगले ही दिन दुल्हन की मौत का मामला सामने आया। शादी के अगले दिन बाथरूम में गई दुल्हन की मौत गीजर से गैस रिसाव के चलते हो गई। मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।

मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 8 स्थित गोल मार्केट के पीछे बाथरूम में गैस गीजर में रिसाव की घटना सामने आई। इस घटना के बाद नहाते समय बाथरूम में ही दुल्हन की दम घुटने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस को जानकारी नहीं दी गई। जागृति विहार के सेक्टर आठ निवासी पारस कुमार एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता सेना में रिटायर्ड हैं।

फूलों से सजी कार से अस्पताल पहुंची दुल्हन

आपको बता दें कि पारस की शादी गाजियाबाद की वैशाली से हुई थी। शादी के अगले ही दिन घर पर भजन संध्या का कार्यक्रम था। सुबह दस बजे वैशाली बाथरूम में नहाने के लिए गई। काफी देर तक उसके बाहर न आने पर घर की महिलाओं ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न आने पर परिवार के सदस्यों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा। बाथरूम के एक कोने में वैशाली सीधे बैठी हुई थी। आनन-फानन में फूलों से सजी हुई कार से वैशाली को आनंद अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवारवाले शव को लेकर घर आ गए।

मामले में पुलिस को नहीं दी गई कोई सूचना

आपको बता दें कि पारस की शादी महज 24 घंटे के भीतर ही मातम में बदल गई। कुछ समय पहले तक जहां संगीता का शोर गूंज रहा था वहां मातम फैल गया। घटना के बाद रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोग यह सुनकर हैरान हैं कि वह कल जिसकी शादी में शामिल होने गए थे वह आज इस दुनिया में नहीं है। घटना के बाद लोग पारस के घर सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच देर शाम घर पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। परिवार के लोगों का कहना है कि वह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि कैसे गैस का रिसाव हुआ। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मायके या ससुरालवालों की ओर से फिलहाल कोई भी सूचना नहीं दी गई है।

गाजियाबाद में 3 साल पुरानी खुन्नस में दोस्त की हत्या, आरोपितों ने गला काटकर नहर में फेंका शव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ