
गाजियाबाद: महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में उनके गाजियाबाद के प्लाट को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। इस प्लाट की कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। शुक्रवार को कानपुर पुलिस की टीम ने गाजियाबाद जाकर थाना मधुबन बापूधाम पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।
पहले भी कई संपत्तियों पर हो चुका है एक्शन
आपको बता दें कि मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में इरफान सोलंकी और उनकी पत्नी नसीमा सोलंकी का 300 वर्गमीटर का प्लाट था। गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत पुलिस ने विधायक और उनके सहयोगियों की संपत्ति को जब्त किया है। कानपुर नगर के फीलखाना थाना प्रभारी सुनील कुमार, एसआई विवेक शर्मा, 1 एचसीपी और दो कांस्टेबल वहां पर पहुंचे हुए थे। जिसके बाद इस संपत्ति को जब्त कर लिया गया। पुलिस डेढ़ करोड़ के प्लाट समेत अब तक 40 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर चुकी है।
इरफान सोलंकी के करीबियों पर भी एक्शन है जारी
ज्ञात हो कि विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर आरोप है कि उन्होंने जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी में महिला नजीर फातिमा के प्लाट पर कब्जा करने के लिए झोपड़ी में आग लगवा दी थी। इसी मामले को लेकर पीड़िता की ओर से केस दर्ज करवाया गया था। कार्रवाई से बचने के लिए विधायक और उनका भाई दोनों ही फरार थे। आरोप है कि फर्जी कागजात के जरिए उनके द्वारा यात्रा की गई। इसी मामले में विधायक और उनके तकरीबन 8 सहयोगियों पर पुलिस का एक्शन जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतमबुद्धनगर के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है और फोर्स मुहैया करवाने के लिए कहा गया है। शनिवार को टीम गौतमबुद्धनगर पहुंचकर वहां भी अवैध संपत्ति जब्त करेगी। इस टीम के रविवार को वापस आने की उम्मीद है। विधायक के खिलाफ लगातार हो रहे एक्शन के बाद उनके सहयोगियों में भी दहशत का माहौल है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।