सपा विधायक इरफान सोलंकी के डेढ़ करोड़ के प्लाट को पुलिस ने किया जब्त, अगले एक्शन के लिए तैयारी जारी

सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने गाजियाबाद में विधायक के डेढ़ करोड़ के प्लाट को भी जब्त कर लिया। टीम ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से यह एक्शन लिया।

गाजियाबाद: महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में उनके गाजियाबाद के प्लाट को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। इस प्लाट की कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। शुक्रवार को कानपुर पुलिस की टीम ने गाजियाबाद जाकर थाना मधुबन बापूधाम पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।

पहले भी कई संपत्तियों पर हो चुका है एक्शन

Latest Videos

आपको बता दें कि मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में इरफान सोलंकी और उनकी पत्नी नसीमा सोलंकी का 300 वर्गमीटर का प्लाट था। गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत पुलिस ने विधायक और उनके सहयोगियों की संपत्ति को जब्त किया है। कानपुर नगर के फीलखाना थाना प्रभारी सुनील कुमार, एसआई विवेक शर्मा, 1 एचसीपी और दो कांस्टेबल वहां पर पहुंचे हुए थे। जिसके बाद इस संपत्ति को जब्त कर लिया गया। पुलिस डेढ़ करोड़ के प्लाट समेत अब तक 40 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर चुकी है।

इरफान सोलंकी के करीबियों पर भी एक्शन है जारी

ज्ञात हो कि विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर आरोप है कि उन्होंने जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी में महिला नजीर फातिमा के प्लाट पर कब्जा करने के लिए झोपड़ी में आग लगवा दी थी। इसी मामले को लेकर पीड़िता की ओर से केस दर्ज करवाया गया था। कार्रवाई से बचने के लिए विधायक और उनका भाई दोनों ही फरार थे। आरोप है कि फर्जी कागजात के जरिए उनके द्वारा यात्रा की गई। इसी मामले में विधायक और उनके तकरीबन 8 सहयोगियों पर पुलिस का एक्शन जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतमबुद्धनगर के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है और फोर्स मुहैया करवाने के लिए कहा गया है। शनिवार को टीम गौतमबुद्धनगर पहुंचकर वहां भी अवैध संपत्ति जब्त करेगी। इस टीम के रविवार को वापस आने की उम्मीद है। विधायक के खिलाफ लगातार हो रहे एक्शन के बाद उनके सहयोगियों में भी दहशत का माहौल है। 

क्या है वो मामला, जिसके लिए सदन को बना दिया गया कोर्ट, विधायकों के सामने कटघरे में खड़े हुए पूर्व IAS समेत 6 पुलिसवाले

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार