महाकुंभ भगदड़ के बाद मरने वालों की पूरी सूची लेकर आए DIG, 5 लोग अब भी अज्ञात

Published : Jan 29, 2025, 11:17 PM IST
people died in mahakumbh

सार

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ मचने से 30 श्रद्धालुओं की दुखद मौत हो गई और 90 लोग घायल हुए। हादसे के बाद अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट की और बताया कि कुछ मृतकों की पहचान अभी बाकी है।

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर भारी भीड़ के कारण रात करीब दो बजे एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 लोग घायल हो गए। महाकुंभ में हुए इस हादसे के बाद मेला अधिकारी विजय किरण आनंद और DIG वैभव कृषणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी स्थिति स्पष्ट की।

 

 

 

5 लोगों की अब तक नहीं हुई पहचान

DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात एक से दो बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ लगे बैरिकेड टूट गए और भीड़ ने दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की पवित्र डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया। घायल लोगों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्य से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें से 5 लोगों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। आगे उन्होंने बताया कि मृतकों में कर्नाटक के चार, असम के एक और गुजरात के एक लोग शामिल हैं। वहीं, 36 लोग स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे हैं और स्थिति अब सामान्य है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जौनपुर में खौफनाक हत्याकांड, बेटे ने मां-बाप को काट डाला, शव नदी में फेंके
वाराणसी में पिता की बेबसी : फूल से 10 साल के बेटे के शव को बीच सड़क पर रखा