संभल में मुजफ्फनगर जैसा कांड: मुस्लिम छात्र से हिंदू क्लासमेट को चांटा पड़वाने वाली टीचर अरेस्ट

Published : Sep 29, 2023, 11:48 AM ISTUpdated : Sep 29, 2023, 11:50 AM IST
Teacher asks Muslim student to slap fellow Hindu classmate in Sambhal

सार

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जैसा धर्म विशेष के छात्रों से बच्चे को पिटवाने के मामले से बवाल मचा हुआ है। संभल में मुस्लिम छात्र से हिंदू सहपाठी को थप्पड़ मारने का निर्देश देने के आरोप में स्कूल टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया। 

संभल. उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जैसा धर्म विशेष के छात्रों से बच्चे को पिटवाने के मामले से बवाल मचा हुआ है। संभल में मुस्लिम छात्र से हिंदू सहपाठी को थप्पड़ मारने का निर्देश देने के आरोप में स्कूल टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे निलंबित भी किया गया है। यह मामला तब सामने आया, जब पीड़ित छात्र डिप्रेशन में आ गया और उसने खुद को घर तक सीमित कर लिया।

संभल में हिंदू बच्चे को मुस्लिम छात्र से चांटा पड़वाने का मामला

मामले का खुलासा तब हुआ, जब पिता के पूछने पर 11 वर्षीय लड़के ने अपनी पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद 27 सितंबर को शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। शुरुआती जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने 28 सितंबर को लेडी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

आरोप है कि पांचवीं के एक हिंदू छात्र को एक सवाल का सही जवाब नहीं देने पर टीचर ने भरी क्लास में उसे मुस्लिम छात्र से चांटा पड़वाया। टीचर को धर्म और जाति के आधार पर दुश्मनी पैदा करने और साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

संभल में हिंदू छात्र को पिटवाने का कांड, वीडियो से मचा बवाल

संभल के मामले को मुजफ्फरनगर की घटना के रूप में देखा जा रहा है। वहां, एक टीचर ने मुस्लिम बच्चे को हिंदू लड़के से चांटा लगवाया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया था। सुप्रीम कोर्ट ने तक इस मामले में यूपी सरकार ने जवाब मांग लिया था।

संभल का मामला ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव सिरोली का है। टीचर शाईस्त पर बच्चे को पिटवाने का आरोप लगा है। घटना मंगलवार को हुई थी। इसके बाद बच्चा स्कूल जाने से कतरा रहा था। बाद में परिजनों के पूछने पर उसने सच्चाई बयां की। इसके बाद परिजनों ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें

बदायूं की Love Story: सहेली से मांग में सिंदूर भरवाने वाली गर्भवती बोली-मुझे उसकी लत लग चुकी है

गाजियाबाद लाइव सुसाइड: पत्नी को भेजा 45 सेकंड का वीडियो-'अंजू ये मैसेज तेरे लिए है बस, लव यू'

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर