गाजियाबाद लाइव सुसाइड: पत्नी को भेजा 45 सेकंड का वीडियो-'अंजू ये मैसेज तेरे लिए है बस, लव यू'

Published : Sep 29, 2023, 11:13 AM ISTUpdated : Sep 29, 2023, 11:49 AM IST
Ghaziabad love depression and live suicide

सार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सुसाइड का चौंकाने वाला केस वायरल है। यहां के कवि नगर क्षेत्र के हरसांव गांव निवासी एक शख्स ने ससुरालवालों पर परेशान करने का आरोप लगाकर फांसी लगा ली। इस दौरान उसने 45 सेकंड का एक वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को भेजा। 

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सुसाइड का चौंकाने वाला केस वायरल है। यहां के कवि नगर क्षेत्र के हरसांव गांव निवासी एक शख्स ने ससुरालवालों पर परेशान करने का आरोप लगाकर फांसी लगा ली। इस दौरान उसने 45 सेकंड का एक वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को भेजा। मैसेज में उसने लिखा-अंजू ये मैसेज तेरे लिए है बस, लव यू, बाकी आज आखिरी बार शक्ल ले कोई दिक्कत न है। कोई बात नहीं है, तेरे बालक ठीक हैं, देख सोनू तो चला, तेरी बहन ने कही थी वो तेरा दूसरा ब्याह कराएगी, तो अब दूसरा ब्याह हो जाएगा।'

गाजियाबाद में लाइव सुसाइड, पति ने भेजा मरने से पहले पत्नी को मैसेज, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1.जोगेंद्र नामक शख्स की सुसाइड मामले में उसके पिता जयप्रकाश ने कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

2. पुलिस में दर्ज FIR में जोगेंद्र की पत्नी अंजू, साली आशा और साले मनीष पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

3.हरसांव की मंढैय्या निवासी जोगेंद्र के पिता जयप्रकाश ने कहा कि जोगेंद्र उर्फ सुक्खन की शादी 2019 में अहमदगढ़ बुलंदशहर के गांव अतरौली नंगला निवासी अंजू के साथ हुई थी।

4.जोगेंद्र ड्राइविंग करता था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसे परेशान करने लगे थे। अंजू छोटी-छोटी बातों पर झगड़ती थी। वो अपने भाइयों को बुलवाकर जोगेंद्र को पिटवाती भी थीं।

5. शिकायत में उल्लेख किया गया कि एक बार अंजू और उसके भाइयों ने जोगेंद्र और उसके परिवार के खिलाफ कविनगर थाने में ही शिकायत कर दी थी।

6. ACP कविनगर का कहना है कि जोगेंद्र के पिता की शिकायत पर सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

7. शिकायत में लिखवाया गया कि साला मनीष जमीन अंजू के नाम करने का दबाव बनाता था। पिता ने कहा कि उन्होंने बेटे-बहू के लिए अलग से मकान लेकर दिया था, लेकिन उनकी डिमांड बढ़ती जा रही थी।

8.21 सितंबर को अंजू झगड़ा होने के बाद अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। तब से कपल में तनाव चल रहा था।

9. आरोप है कि 23 सितंबर को अंजू और मनीष ने जोगेंद्र को फोन करके सुसाइड के लिए उकसाया था। इसी से दु:खी होकर उसने फांसी लगा ली।

10. जोगेंद्र ने 23 सितंबर को फांसी लगाकर सुसाइड किया था, लेकिन इस मामले में वीडियो अब वायरल होने से ये चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें

7 महीने का गर्भ लेकर घूमती रही 15 साल की बेटी, करती रही देसी नुस्खा

बदायूं की Love Story: सहेली से मांग में सिंदूर भरवाने वाली गर्भवती बोली-मुझे उसकी लत लग चुकी है

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा