लखनऊ में निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढहने से चपेट में आईं कई झुग्गियां, 2 की मौत

Published : Sep 29, 2023, 08:13 AM ISTUpdated : Sep 29, 2023, 08:23 AM IST
Lucknow building accident

सार

लखनऊ के पीजीआई के सेक्टर-12 इलाके में 28 सितंबर रात करीब 11:30 बजे कालिंदी पार्क के पास निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढह गया। इसकी चपेट में पांच झोपड़ियां आ गईं। हादसे में 12 लोग मलबे में दब गए, जिसमें 2 की मौत हो गई।

लखनऊ. यूपी की राजधानी के पीजीआई के सेक्टर-12 इलाके में गुरुवार(28 सितंबर) रात करीब 11:30 बजे कालिंदी पार्क के पास निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढह गया। इसकी चपेट में वहां रहने वाले मजदूरों की पांच झोपड़ियां आ गईं। हादसे में 12 लोग मलबे में दब गए, जिसमें 2 की मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।

लखनऊ में बिल्डिंग गिरने का हादसा, जानिए 10 बड़ी बातें...

1. इस हादसे में प्रतापगढ़ निवासी मुकादम (35) और दो माह की आयशा की मौत हो गई। अभिजीत कुमार, चंदन कुमार, दरोगा, रूकसाना, गोलू, अफसाना, लालबाबू और चार अन्य लोग घायल हुए हैं।

2. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमों ने देर रात तक सभी को मलबे से किसी तरह निकाला और ट्रामा-2 में भर्ती कराया।

3. निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि गुरुवार दोपहर जेसीबी से बेसमेंट को गहरा किया गया था। आशंका है कि इसी वजह से निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेस कमजोर हुआ होगा।

4. ADCP पूर्वी अली अब्बास के मुताबिक, अंतरिक्ष अबरिल ग्रीन नाम से इस अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा है। इसमें काम करने वाले मजदूर रोड किनारे झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं।

5. रात एक बजे हादसे के बाद मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालकर ट्रामा-2 में भर्ती कराया गया है।

6.मजदूरों ने बताया कि रात को सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए थे। चूंकि गर्मी होने से कुछ मजदूर झोपड़ी के बाहर आकर सो गए थे। अचानक 11.30 बजे उन्हें धमाके की आवाज सुनाई पड़ी।

7. जब घबराए लोगों ने जाकर देखा, तो निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरा पड़ा था। उसमें नीचे बनीं 5 झुग्गियां दब गई थीं।

8. मजदूरों ने मलबे में दबे साथियों को निकालने की कोशिश की और साथ ही पुलिस को सूचित किया।

9. मलबे में दबी पांच झोपड़ियों में 4 पुरुष, 2 बच्चे और एक महिला थी। घटना के समय कुछ अन्य मजदूर भी वहां खड़े थे, जो मलबे में दब गए।

10. निर्माणाधीन इमारत के पास और भी कई अपार्टमेंट हैं। हादसे के बाद लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें

Mathura Train Accident: प्लेटफॉर्म पर चढ़े इंजन का किस्सा, हेल्पर की एक हरकत से अचानक दौड़ पड़ी थी खड़ी ट्रेन

UP के झांसी में आमने-सामने की टक्कर के बाद आग का गोला बने 2 ट्रक, 2 लोग जिंदा जले

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फोन में एक तस्वीर देख 2 बेटी संग मिलकर मां ने अपने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर और फिर...
कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू