टीचर को बेटी के बारे में आया फर्जी कॉल, सदमे से मां को हुआ हार्ट अटैक-मौत

घबराई हुई शिक्षिका ने अपने बेटे को फोन किया। +92 से शुरू होने वाला नंबर देखते ही बेटे को समझ आ गया कि यह एक स्कैम कॉल है। उसने अपनी बहन के कॉलेज में फोन करके उसकी सलामती की पुष्टि की।

rohan salodkar | Published : Oct 4, 2024 3:36 AM IST

आगरा: फोन के जरिए होने वाले स्कैम के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ एक माँ की जान चली गई। बेटी के बारे में एक कॉल आने के बाद घबराई हुई शिक्षिका को दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई। 

आगरा के एक सरकारी स्कूल में टीचर मालती वर्मा (58) को व्हाट्सएप पर एक कॉल आया। कॉलर आईडी पर पुलिस अधिकारी की फोटो दिख रही थी। कॉल करने वाले ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाली उनकी बेटी एक सेक्स रैकेट में शामिल है और उसे एक रेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉलर ने कहा कि अगर वह बताए गए अकाउंट में एक लाख रुपये जमा करा देती हैं तो उनकी बेटी सुरक्षित घर पहुँच जाएगी। कॉलर ने यह भी कहा कि मामला रफा-दफा करने, फोटो को सोशल मीडिया पर आने से रोकने और बेटी के सेक्स रैकेट में शामिल होने की बात को दबाने के लिए ही पैसे जमा करने को कहा जा रहा है। 

Latest Videos

घबराई हुई शिक्षिका ने अपने बेटे दिपांशु को फोन किया। बेटे ने उनसे कॉल करने वाले का नंबर माँगा। +92 से शुरू होने वाला नंबर देखते ही दिपांशु को समझ आ गया कि यह एक स्कैम कॉल है। उसने अपनी बहन के कॉलेज में फोन करके उसकी सलामती की पुष्टि की। दिपांशु ने बताया कि उसने अपनी माँ को बताया कि यह एक स्कैम कॉल है और उनकी बेटी सुरक्षित है, लेकिन माँ कॉल के सदमे में थीं। 

बेटे ने बताया कि स्कूल से घर लौटते समय उनकी माँ बहुत थकी हुई थीं। उन्होंने पानी माँगा। इसके बाद वह बेहोश हो गईं और अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। अपर पुलिस आयुक्त मयंक तिवारी ने बताया कि परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि शिक्षिका को आई कॉल के मामले की जाँच की जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi