'DIG हूं, वर्दी उतरवा दूंगा' नशे में धुत कार ड्राइवर ने पुलिस पर जमकर दिखाया रौब, बाद में हुआ ऐसा हाल

यूपी के आगरा में नशे में धुत एक कार चालक ने जमकर हंगामा किया। आरोपी ने खुद को डीआईजी बताते हुए पुलिस पर खूब रौब दिखाया। इस बीच उसकी हरकते देखकर टीम को शक हो गया।

आगरा: चाय के खोखे में टक्कर मारने की सूचना पर पहुंची पुलिस को कार चालक की ओर से जमकर फटकार लगाई गई। इस बीच खुद को डीआईजी बताते हुए कार चालक ने पुलिसकर्मियों को जमकर गाली दी और वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू की तो आरोपी का पूरा सच सामने आया। 

चाय के खोखे में मारी थी टक्कर

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामो, ताजगंज निवासी कमलेश देवी के पति टूंडला में भोले बाबा सत्संग में फिरोजाबाद रोड पर चाय का खोखा लगाते हैं। मंगलवार को भी खोखा लगा हुआ था। इसी दौरान ढाई बजे स्विफ्ट कार ने खोखे में टक्कर मार दी। इस टक्कर से दुकान में रखा सामान टूट गया और काफी नुकसान हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक से थाने चलने को कहा तो उसने खुद को डीआईजी बताया। इसी के साथ वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। पुलिस जब कार चालक को थाने ले गई तो वहां उसने सिपाही से भी मारपीट की। पुलिस मामले में तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली।

आरोपी की हरकते देख पुलिस को हुआ शक

प्रभारी निरीक्षक टूंडला प्रदीप कुमार बताया कि कार चालक संजीव वर्मा निवासी न्यू आगरा नशे की हालत में था। उसका डॉक्टरी परीक्षण करवाया गया है। उसके द्वारा खुद को डीआईजी बताते हुए पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की गई। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। पहले तो पुलिस उसकी झांसे में आ गई लेकिन उसकी हरकते देख टीम को शक हुआ। इस बीच आरोपी कभी खुद को कासगंज समाज कल्याण अधिकारी तो कभी बहनोई को डीआईजी बताने लगा। यहीं से पुलिस को शक हुआ और उसे पकड़कर ले जाया गया। मामले में आगे की कार्रवाई स्थानीय थाना पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है। 

सांसद संगम लाल ने उठाई लखनऊ का नाम बदलने की मांग तो राजभर ने भी चल दिया दांव, गाजीपुर के लिए दिया यह ऑप्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat