
आगरा: चाय के खोखे में टक्कर मारने की सूचना पर पहुंची पुलिस को कार चालक की ओर से जमकर फटकार लगाई गई। इस बीच खुद को डीआईजी बताते हुए कार चालक ने पुलिसकर्मियों को जमकर गाली दी और वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू की तो आरोपी का पूरा सच सामने आया।
चाय के खोखे में मारी थी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामो, ताजगंज निवासी कमलेश देवी के पति टूंडला में भोले बाबा सत्संग में फिरोजाबाद रोड पर चाय का खोखा लगाते हैं। मंगलवार को भी खोखा लगा हुआ था। इसी दौरान ढाई बजे स्विफ्ट कार ने खोखे में टक्कर मार दी। इस टक्कर से दुकान में रखा सामान टूट गया और काफी नुकसान हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक से थाने चलने को कहा तो उसने खुद को डीआईजी बताया। इसी के साथ वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। पुलिस जब कार चालक को थाने ले गई तो वहां उसने सिपाही से भी मारपीट की। पुलिस मामले में तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली।
आरोपी की हरकते देख पुलिस को हुआ शक
प्रभारी निरीक्षक टूंडला प्रदीप कुमार बताया कि कार चालक संजीव वर्मा निवासी न्यू आगरा नशे की हालत में था। उसका डॉक्टरी परीक्षण करवाया गया है। उसके द्वारा खुद को डीआईजी बताते हुए पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की गई। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। पहले तो पुलिस उसकी झांसे में आ गई लेकिन उसकी हरकते देख टीम को शक हुआ। इस बीच आरोपी कभी खुद को कासगंज समाज कल्याण अधिकारी तो कभी बहनोई को डीआईजी बताने लगा। यहीं से पुलिस को शक हुआ और उसे पकड़कर ले जाया गया। मामले में आगे की कार्रवाई स्थानीय थाना पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।