आजमगढ़: शादी से इंकार के बाद हत्यारन बन गई प्रेमिका, पुराने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

Published : Feb 08, 2023, 01:56 PM IST
Azamgarh Murder

सार

यूपी के आजमगढ़ से एक हैरान करने वाली बात सामने आई है। यहां एक प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर नए प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमिका और उसके पुराने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

आजमगढ़: मुबारक थाना क्षेत्र के मैगपुर अमरौला गांव में नहर के एक युवक का शव दफन मिला था। शव मिलने के इस मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। युवक की हत्या फावड़े से की गई थी। घटना को मृतक की प्रेमिका ने अपने ही पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में आलाकत्ल की बरामदगी कर ली है। इसी के साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शव मिलने के बाद राम के पिता ने दर्ज करवाया था हत्या का मुकदमा

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छिछोरी गांव के रहने वाला 22 वर्षीय राम पुत्र हरिनाथ दो फरवरी को घर से निकला था। इसके बाद से वह लापता हो गया था। परिजनों ने इस मामले में अपने स्तर पर खोजबीन के साथ ही 3 फरवरी को बिलरियागंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इसी बीच 5 फरवरी को नहर के पास बकरी चरा रहे लोगों ने मिट्टी में शव को दफन देखा। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। काफी समय बाद शव की पहचान छिछोरी निवासी राम के रूम में हुई। इसके बाद मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने करवाया कत्ल

इसी केस में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने जानकारी दी कि मैगापुर गांव की रहने वाली रूबीना पुत्री सुक्खू से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच रूबीना ने राम पर शादी का दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। रूबीना ने पूर्व प्रेमी रविंद्र कुमार ने मदद से उसने राम को मौत के घाट उतारा। राम की फावड़े से काटकर हत्या की गई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर फावड़े को भी बरामद कर लिया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य को भेजा गया चूड़ी, बिंदी और कीड़ी मारने की दवा, कहा- भविष्य में जरूर करें इन चीजों का इस्तेमाल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान
“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज