
South Asia Potato Hub UP: उत्तर प्रदेश की धरती पर एक नई क्रांति की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आगरा के सिंगना गांव में CIP (International Potato Center) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (CSARC) की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने ₹111.50 करोड़ की मंजूरी दी है।
मंगलवार को सीआईपी पेरू के महानिदेशक डॉ. सिमोन हेक के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और परियोजना की प्रगति पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में सीआईपी के कंट्री मैनेजर नीरज शर्मा, रमन अब्रोल, वरिष्ठ सलाहकार, दक्षिण एशिया और आईआरआरआई (आईआरआरआई) के साउथ एशिया प्रमुख सुधांशु सिंह शामिल थे।
यह भी पढ़ें: यमुना में उफान, गांव-गांव डूबे! CM योगी ने दिए 4-4 लाख के चेक, देखें पूरी खबर
सीआईपी पेरू के महानिदेशक डॉ. सिमोन हेक के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि CSARC केंद्र यूपी को न केवल दक्षिण एशिया का आलू इनोवेशन हब बनाएगा बल्कि किसानों की आमदनी भी बढ़ाएगा।
यह भी पढ़ें: जिंदगी जिंदाबाद...मौत से टकराकर धराली में बच गए दो लोग, Video देखकर दहल जाएगा दिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीज और प्रोसेसिंग योग्य किस्मों की कमी को अब CSARC पूरा करेगा। सीएम योगी ने कहा कि जब तक CSARC पूर्ण रूप से स्थापित नहीं हो जाता, तब तक किसानों को कृषि विज्ञान केंद्रों के जरिए CIP की तकनीक से प्रशिक्षित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह केंद्र प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने, प्रोसेसिंग उद्योग को सशक्त करने और प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय कृषि हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा आलू उत्पादक राज्य है। वर्ष 2024-25 में 6.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में 244 लाख मीट्रिक टन आलू का उत्पादन हुआ। देश के कुल आलू उत्पादन में 35% हिस्सा यूपी का है। अकेले आगरा जनपद में 76 हजार हेक्टेयर में आलू की खेती होती है। यूपी में आलू का लगभग 40% उत्पादन अन्य राज्यों में विपणन के लिए जाता है। इतनी बड़ी उत्पादन क्षमता के बावजूद गुणवत्तायुक्त बीजों और प्रोसेसिंग योग्य किस्मों की कमी महसूस की जा रही थी। अब सीएसएआरसी इस चुनौती को दूर करेगा।
सीआईपी देश की कई नामी संस्थाओं ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद), राज्य कृषि विश्वविद्यालय, निजी कृषि कंपनियां, स्थानीय किसान एवं कृषि विज्ञान केंद्रों के साथ सहयोग करेगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।