CM Yogi Flood Relief : उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में बाढ़ से हालात गंभीर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने औरैया में राहत सामग्री वितरित की व पीड़ित परिवारों को सहायता चेक सौंपे। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी टीमें राहत कार्यों में जुटीं।
UP Flood News : उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ हफ्तों की भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। जहां एक ओर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है, वहीं दूसरी ओर सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने औरैया जिले का दौरा कर राहत सामग्री वितरित की और बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
21 ज़िले बाढ़ से प्रभावित, राहत कार्यों में जुटीं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी टीमें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया कलेक्ट्रेट परिसर में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र भी सौंपे। उन्होंने जनहानि से पीड़ित तीन परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश के 21 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। राहत-बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 16, एसडीआरएफ की 18 और पीएसी फ्लड यूनिट की 31 टीमें तैनात की गई हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में 1250 से ज्यादा नौकाओं के ज़रिए लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अब नहीं लगेगा लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर जाम! मोहनलालगंज-बछरावां में बाईपास की तैयारी तेज
औरैया के 12 गांवों में 5000 से अधिक परिवार प्रभावित, यमुना का जलस्तर 4.5 मीटर ऊपर
मुख्यमंत्री ने बताया कि औरैया जिले के 12 राजस्व गांवों में 5000 से अधिक परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं। यमुना नदी का सामान्य खतरे का निशान 113 मीटर है, लेकिन वर्तमान में जलस्तर इससे साढ़े चार मीटर ऊपर पहुंच चुका है। राजस्थान के धौलपुर से चंबल नदी में छोड़े गए पानी ने हालात को और खराब किया।
बाढ़ राहत किट में आटा, चावल से लेकर डिग्निटी किट तक, सरकार ने की पूरी व्यवस्था
सरकार की ओर से पीड़ितों को सूखा राहत किट मुहैया कराई जा रही है जिसमें 10 किलो आटा, चावल, आलू, दाल, तेल, नमक, मसाले, डिग्निटी किट और बरसाती आदि शामिल हैं। सुरक्षित स्थानों पर भोजन, पेयजल, पशुओं के चारे व चिकित्सा व्यवस्था भी की गई है।

आपदा में मृतकों के परिवार को 4 लाख, मकान क्षति पर मिलेगा नया घर
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि जिनके घर बह गए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नया मकान दिया जाएगा। जनहानि पर चार लाख रुपये की सहायता राशि और पशुधन हानि पर भी मुआवजा उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, फसलों के नुकसान का सर्वे जल्द कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि अगस्त की शुरुआत है और बाढ़ का खतरा सितंबर तक बना रहता है, इसलिए अलर्ट रहें। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार व प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं और किसी भी संकट में सरकार साथ खड़ी है। बता दें, इस मौके पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक गुड़िया कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, जिला प्रभारी आनंद सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Agra Atal Puram Township : सीएम योगी ने लॉन्च की आगरा की सबसे बड़ी आवासीय योजना
