13 बार फेल, अब सेना में अफसर बनकर लौटा आगरा का लाल

Published : Sep 10, 2024, 09:33 AM ISTUpdated : Sep 10, 2024, 11:00 AM IST
Shivam Yadav

सार

आगरा के शिवम यादव ने 13 बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और 14वीं बार में थल सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने सपने को पूरा किया। शिवम की कहानी आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है जो एक असफलता से ही टूट जाते हैं।

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा के युवक शिवम यादव ने 13 बार असफल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और 14 बार में वह थल सेना के लेफ्टिनेंट बनकर घर पहुंचे, उनके अफसर बनकर आने पर शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया, शिवम ने यह सफलता कड़ी मेहनत से हासिल की है।

युवाओं के लिए प्रेरणा बने शिवम

आपको बता दें कि आजकल के युवा एक बार ही असफल होने पर उम्मीद छोड़ देते हैं और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं वह दोबारा सफलता हासिल करने के लिए कोशिश ही नहीं करते हैं। यही कारण है कि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश के युवा शिवम ने वह कर दिखाया जो लोगों के लिए प्रेरणा बन रहा है।

लेफ्टिनेंट बनकर घर पहुंचे शिवम

दरअसल, आगरा के मालपुरा क्षेत्र की सैंथिया स्टेट कॉलोनी निवासी शिवम यादव ने कड़ी मेहनत की और 13 बार असफल होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी, वे 14 वीं बार में सफल हुए और अब थल सेना में लेफ्टिनेंट बन गए, शिवम जब सेना की वर्दी पहन कर अपने घर पहुंचे तो लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया।

अफसर बनने का सपना पूरा

शिवम ने बताया कि उनका सेना में अफसर बनने का सपना था, जो उन्होंने कड़ी मेहनत से पूरा किया। हालांकि 13वीं बार में भी उनका एयर फोर्स में चयन हो गया था, लेकिन वे थल सेना में ही अधिकारी बनना चाहते थे इस कारण उन्होंने एयरफोर्स  ज्वाइन नहीं किया, उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई मिल्टन पब्लिक स्कूल से की। इसके बाद आगरा कॉलेज से ग्रेजुएशन और बीएड किया। वे एनसीसी केडेट भी रहे। इसी माह 7 सितंबर को उनका चयन थल सेना में अफसर के पद पर हुआ।

यह भी पढ़ें : इस गांव में दरवाजा खोलने से भी डर रहे लोग, बच्चे भी नहीं जा रहे स्कूल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल