आगरा: हिंदू महासभा ने फाड़े पठान मूवी के पोस्टर, कहा- मूवी को नहीं होने देंगे रिलीज

यूपी के आगरा में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने रकाबगंज थाना क्षेत्र स्थित मेहर सिनेमाघर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पठान मूवी रिलीज न होने दिए जाने का ऐलान किया है।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शाहरुख खान की मूवी पठान का विरोध तेज हो गया है। बता दें कि आगरा में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पठान मूवी के विरोध में सिनेमाघर में जमकर हंगामा काटा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मूवी के पोस्टर फाड़ दिए। बवाल होता देख मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास करती रही। यह घटना रकाबगंज थाना क्षेत्र स्थित मेहर सिनेमाघर की है। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता मंगलवार की दोपहर को सिनेमाघर पहुंचे।

मूवी रिलीज न होने देना का किया ऐलान

Latest Videos

जिसके बाद उन्होंन पठान मूवी के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने टॉकीज पर लगे मूवी के पोस्टर पर स्याही फेंककर पोस्टर फाड़ दिए। इसके साथ ही कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। बता दें कि प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं आगरा के सिनेमाघरों में 25 जनवरी को पठान मूवी रिलीज न होने देने का ऐलान किया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। बता दें कि इससे पहले भी कई जगह पठान मूवी को लेकर विरोध किया जा चुका है।

बेशरम रंग गाने से शुरू हुआ था विरोध

वहीं पठान मूवी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जो हिंदू की बात करेगा, वही देश में राज करेगा। उन्होंने कहा कि वह भगवा का अपमान सहन नहीं करेंगे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कर मौके पर शांति व्यवस्था बहाल की। बता दें कि पठान मूवी के गाने बेशरम रंग के रिलीज होने के बाद इसे भगवा रंग के अपमान से जोड़ा जाने लगा। पठान फिल्म के विरोध को लेकर आपसी बातचीत काफी लंबे समय से चल रही है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि फिल्म में हिंदू धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य हैं।

'दंगों के प्रदेश से एक्सपोर्ट हब बना उत्तर प्रदेश' यूपी स्थापना दिवस में पहुंचे CM योगी, देखें PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi