
फतेहपुर: शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपित ने जेल जाने के भय से सुलह कर ली। इसके बाद वह दुष्कर्म पीड़िता से शादी के लिए राजी भी हो गया। दुष्कर्म पीड़िता की बारात सोमवार को आनी थी, लेकिन दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर बारात आने का इंतजार ही करती रही। हालांकि उसकी बारात नहीं आई। इस बीच दूल्हा घर में ताला लगाकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
जेल जाने के डर से शादी के लिए राजी हुई नईम
ललौली क्षेत्र में एक गांव की रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर पड़ोसी युवक नईम दुष्कर्म करता रहा। रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शादी से मुकर गया। इसके बाद मामले में 18 दिसंबर 2022 को युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी। इस बीच जेल जाने के डर से आरोपित नईम और उसके घरवालों ने शादी के लिए हां कर ली। दोनों ही परिवारों की रजामंदी से परिवार ने 23 जनवरी को शादी तय की।
पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी, आरोपी की तलाश जारी
लेकिन हैरान करने वाली बात है कि सोमवार को कन्या पक्ष बारात का इंतजार ही करती रही। इसके बाद जब कन्या पक्ष के लोग पड़ताल करते हुए नईम के घर गए तो वहां से युवक और उसका पूरा परिवार फरार था। इसके बाद थाने में जाकर शिकायत की गई। इंस्पेक्टर रवींद्र श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि आरोपित नईम के खिलाफ एक ओर शिकायत की गई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर जांच में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले को लेकर पीड़िता के द्वारा जानकारी दी कि नईम काफी लंबे समय तक उससे शादी के नाम पर दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद वह अचानक ही शादी से मुकर गया। मामले को लेकर जब पुलिस से शिकायत की गई तो नईम शादी के लिए फिर से मान गया। हालांकि अब वह घर पर ताला डालकर फरार हो गया।
लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दिखी दहशत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।