लंदन वाली मैम के चक्कर में फंस गया होटल का सुपरवाइजर, कहा था- गिफ्ट लेकर आऊंगी लेकिन...अब रो रहा!

यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद युवक के 2.21 लाख रुपए ठग लिए गए। साइबर अपराधियों ने युवती के नाम पर फेसबुक आईडी बनाकर इस घटना को अंजाम दिया।

आगरा: फाइव स्टार होटल के सुपरवाइजर ने लंदन वाली मैम के चक्कर में फंसकर अपने पैसे गंवा दिए। उसे पता भी नहीं चल सका कि वह साइबर अपराधियों के जाल में फंसता जा रहा है। सुपरवाइजर की दोस्ती फेसबुक लंदन की जेसिका जेम्स से हुई थी। जेसिका ने होटल के सुपरवाइजर राजेश कुमार राजपूत को भारत आने पर महंगा गिफ्ट देने का झांसा भी दिया। साइबर अपराधियों ने विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलवाने के नाम पर 2.21 लाख रुपए भी खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद जब पीड़ित को खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा तो उसने पुलिस से शिकायत की।

फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर फंसा पीड़ित

Latest Videos

राजेश कुमार राजपूत हरजूपुरा, ताजगंज में किराए के मकान में रहता है। फाइव स्टार होटल में सुपरवाइजर राजेश के अनुसार उसे फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। विदेशी युवती की फोटो देखकर उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया। युवती से मैसेंजर पर बातचीत हुई तो उसने व्हाट्सऐप नंबर भी ले लिया। युवती ने बताया कि उसका नाम जेसिका जेम्स है और वह लंदन में रहती है। युवती ने कहा कि वह भारत घूमने आना चाहती है। उसका वीजा और टिकट भी हो चुका है। राजेश से मुलाकात के दौरान गिफ्ट देने की भी बात कही गई। युवती ने राजेश के गिफ्ट के लिए खरीदे गए आईफोन, घड़ी और अन्य कीमती सामान की फोटो भी भेजी। गिफ्ट की फोटोज देखकर राजेश युवती के झांसे में आ गया।

अलग-अलग बार में जमा करवाए गए 2.21 लाख

राजेश ने बताया कि उसके मोबाइल पर 20 मार्च को मैसेज आया कि वह (युवती) मुंबई एयरपोर्ट पर आ चुकी है। उसके पास में विदेशी मुद्रा है और उसे भारतीय मुद्रा में बदलना होगा। उसे सुरक्षाकर्मियों के द्वारा रोक लिया गया है। इसी के चलते उसे कुछ रुपयों की जरूरत है। वह इन रुपयों को मुलाकात के दौरान वापस कर देगी। इतना कहकर पंजीकरण के नाम पर 45,500 रुपए की मांग की गई। यह रकम केनरा बैंक के किसी अमित के खाते में जमा करवाया गया। इसके बाद दूसरे नंबर से कॉल कर 75,500 रुपए और जमा कराने की बात कही गई। इस रकम के जमा कराने पर फंड के नाम पर 1 लाख रुपए और मांगे गए। वहीं राजेश युवती की बात पर भरोसा कर इन पैसों को जमा करवाता गया। बात में उसे पता लगा कि उसके साथ 2.21 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई है। इस मामले में पीड़ित ने थाना ताजगंज में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया।

हरदोई: डेढ़ माह पहले हुई शादी के बाद पति-पत्नी ने समाप्त की जीवनलीला, एक साथ फंदे से लटककर किया सुसाइड

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में नाराज हुए साधु-संतों, पूछा- क्यों लगाए गए भव्य और दिव्य कुंभ के बोर्ड । Mahakumbh
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
संगम के जल से लेकर अद्भुत महासमागम बनने तक, CM Yogi ने बताई महाकुंभ 2025 की तैयारी
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया