सरकारी नौकरी का झांसा देकर की दोस्ती और फिर रेप कर बनाया वीडियो, हर कदम पर नर्स के साथ हुआ धोखा

यूपी के आगरा में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी के द्वारा पीड़िता को मारने का भी प्रयास किया गया। मामले में नर्स ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की है।

Contributor Asianet | Published : Apr 4, 2023 6:17 AM IST

आगरा: सिंचाई विभाग के कर्मचारी के द्वारा नर्स के साथ धोखा किए जाने का मामला सामने आया है। दोस्ती और शादी का झांसा देकर कर्मचारी ने वीडियो बना लिया और उसके बाद नर्स को ब्लैकमेल किया जा रहा था। इस बीच युवती को जान से मारने की कोशिश भी की गई, हालांकि युवती किसी तरह से बच गई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी धमकी दे रहा है और पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। मामले में पीड़िता ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भी भेजा है।

सरकारी नौकरी और शादी का झांसा देकर दिया वारदात को अंजाम

एटा निवासी युवती के द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजे गए पत्र में पीड़ा बताई गई। पीड़िता ने बताया कि उसने नर्सिंग का कोर्स किया है और वह एत्माद्दौला क्षेत्र के हॉस्पिटल में कार्यरत है। उसके हॉस्पिटल में एक आवास विकास कॉलोनी के युवक का आना जाना था जो सिंचाई विभाग में उच्च पद पर कार्यरत है। आरोपी ने उसे सरकारी नौकरी लगवाने और शादी का झांसा दिया। बातचीत और मुलाकात के दौरान युवती की कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया गया।

युवती ने राष्ट्रीय महिला आयोग में भेजा पत्र, एक्शन की हुई मांग

बेहोशी की हालत मे किए गए रेप की घटना का वीडियो बनाकर आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ यौन शोषण किया गया और जान से मारने का प्रयास भी हुआ। किसी तरह से युवती ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोपी युवती को लगातार धमकी भी दे रहा है। इस बीच पीड़िता ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत पत्र भेजा है और एक्शन की मांग की है। मामले में डीसीपी सिटी विकास कुमार की ओर से जानकारी दी गई कि पीड़िता की ओर से तहरीर दिए जाने पर केस दर्ज किया जाएगा और ठोस एक्शन होगा।

'जिंदगी नष्ट कर दूंगा, एक फोन पर... SP-DM नचवा देंगे 2 मिनट में' अस्पताल के बाहर जमकर गाली गलौज, देखें Viral Video

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
Weather Update: झुलस रहा UP... अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी| IMD
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
PM Modi LIVE: दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व