8 महीने की शादी-पत्नी की धमकियां और...आगरा के गौरव ने रिकॉर्ड किया सुसाइड का दर्दनाक वीडियो

Published : Jul 08, 2025, 08:43 AM ISTUpdated : Jul 08, 2025, 09:29 AM IST
 Agra Shocking Suicide Case

सार

Agra Viral Suicide Case: 8 महीने की शादी, पत्नी की धमकियां और अवैध संबंध का शक... गौरव ने खुद रिकॉर्ड किया सुसाइड वीडियो, बोला- मेरी बहनों को दे देना पैसा। कौन था जो तोड़ गया गौरव को अंदर तक? पढ़ें मौत से पहले बोले गए आखिरी शब्द...

Agra Shocking Suicide Case: यूपी के आगरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहित युवक ने आत्महत्या कर ली। शादी के महज 8 महीने बाद गौरव नाम के युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। गौरव ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी निशा और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मरने से पहले छोड़ा वीडियो, बोला- बहनों को दे देना पैसे 

4 जुलाई को गौरव आगरा स्थित अपने घर लौट आया, जहां उसने अकेले कमरे में एक वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में उसने सिसकते हुए कहा– "अब और नहीं सह सकता, मेरी मौत के बाद जो भी पैसा हो वो मेरी बहनों को दे देना।" इस वीडियो में गौरव ने पत्नी निशा और उसके परिवार – सास, ससुर, ताऊ ससुर, चाचा ससुर, साली आदि पर मानसिक प्रताड़ना, झूठे केस की धमकी और चरित्र पर शंका जताई।

नवंबर 2024 में हुई थी शादी, तभी से शुरू हो गया था क्लेश 

गौरव की शादी 16 नवंबर 2024 को सादाबाद निवासी निशा से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद घर में झगड़े शुरू हो गए थे। पत्नी मायके चली गई और पुलिस में शिकायत भी कर दी। इस तनाव से गौरव टूट चुका था।

 

 

FIR में आठ लोगों के नाम, जेवर और मानसिक शोषण का आरोप

मृतक के मौसेरे भाई गुलशन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी निशा, सास, ससुर, चाचा ससुर, ताऊ ससुर, साली पूजा सहित कुल 8 लोगों पर उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि साली पूजा और सास ने गौरव के सभी जेवर रख लिए थे।

धमकी और डर का माहौल, पुलिस ने कई बार बुलाया था 

परिजनों ने बताया कि गौरव को पुलिस से लगातार फोन आ रहे थे। उसे धमकी दी जा रही थी कि उसे जेल भिजवाया जाएगा। डर के चलते वह दिल्ली से आगरा लौटा, वीडियो रिकॉर्ड किया और आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह घर में अकेला था।

जांच जारी, पुलिस जुटा रही साक्ष्य 

पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब गौरव द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार