Agra Nagar Nigam Election Result 2023: आगरा में BJP उम्मीदवार हेमलता दिवाकर ने मारी बाजी, BSP के मंसूबों पर फेरा पानी

Agra Nagar Nigam Election Result 2023: आगरा में नगर निकाय चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। यहां से भाजपा की हेमलता दिवाकर कुशवाह ने बाजी मार ली है। उन्होंने 1.13 लाख वोट से जीत हासिल की है।

Agra Nagar Nigam Election Result 2023 :  आगरा में नगर निकाय चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। यहां से भाजपा की हेमलता दिवाकर कुशवाह ने बाजी मार ली है। उन्होंने 1.13 लाख वोट से जीत हासिल की है। पहले कुछ चरण में पिछड़ने के बाद हेमलता दिवाकर ने जो बढ़ता बनाई,  उसे बसपा की प्रत्याशी लता वाल्मीकि कम नहीं कर सकीं।  

जानकारी के मुताबिक 13वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की प्रत्याशी ने अपनी लीड काफी मजबूत कर ली थी। इसके साथ ही हर राउंड की वोटिंग में उनकी बढ़त में इजाफा होता रहा और अंत में उन्होंने जीत हासिल कर ली। बता दें कि पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित करके कई बड़े चेहरों को दरकिनार किया था। भाजपा के इटावा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी अपनों के लिए लाइन में थे।

Latest Videos

Agra Nagar Nigam Election Result 2023 : आगरा में 10 वें राउंड में पलटी बाजी

सपा की लता वाल्मीकि नौवें राउंड की गिनती तक बीजेपी से आगे थीं, लेकिन दसवें राउंड के बाद बाजी पलट गई। 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीएसपी उम्‍मीदवार को 1,00,507 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्‍याशी को 1,02,422 वोट हासिल हुए।

Agra Nagar Nigam Election Result 2023:  शुरुआत में बसपा उम्मीदवार को बढ़त

इससे पहले बसपा के मेयर पद के प्रत्‍याशी 54,267 मतों के साथ आगे चल रहे थीं। यहां सबसे पहले पोस्‍टल बैलट मतपत्रों की गिनती की गई। इसके बाद ईवीएम को खोला गया। बता दें कि 2017 के चुनाव में भी यहां मेयर चुनाव में शुरू में बीजेपी पिछड़ गई थी लेकिन आखिर में जीत भाजपा की हुई थी।

आगरा नगर निगम चुनाव में इस बार कम मतदान प्रतिशत सभी राजनीतिक दलों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. साल 2017 के मेयर चुनाव में बीजेपी के नवीन जैन को जीत हासिल हुई थी। उन्होंने बसपा के दिगम्बर सिंह धाकरे को हराया था।

इस बार बीजेपी ने अपना मेयर प्रत्याशी बदल दिया है। बीजेपी की तरफ से हेमलता दिवाकर मैदान में हैं, जबकि सपा से जूही प्रकाश, बसपा से लता वाल्मीकि, कांग्रेस से लता कुमारी और आम आदमी पार्टी ने सुनीता दिवाकर को प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें- पी नगर निकाय चुनाव रिजल्ट 2023 LIVE Updates

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय