
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां एक युवक की दुकान में काम करते-करते मौत हो गई। यानि युवक एक बार जमीन पर बेहोश होकर गिरा तो फिर दोबारा नहीं उठा। उसके साथ उसे उठाते रहे, लेकिन तब तक उसकी सांसे टूट चुकी थीं। आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल लेकर जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया।
मिठाई जमाते वक्त आ गई मौत
दरअसल, यह हैरान कर देने वाली घटना आगरा के कमला नगर की है। जहां मिठाई की दुकान पर जसवीर उर्फ वीरू (25) नाम का युवक करता था। शुक्रवार को वह मिठाइंया जमा रहा था, तभी अचानक वो जमीन पर गिर गया। साथियों ने उसे उठाने के लिए आगे बढ़ते हैं। लेकिन वह कोई हरकत नहीं कर रहा था। शुरूआती तौर पर कहा जा रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगी।
बेटे की मौत से परिवार में मचा है कोहराम
अचानक से इस तरह युवक की मौत से उसके साथ में काम करने वाले और परिवार के लोग हैरान हैं। परिजनों को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उनके बेटे की जान कैसे चली गई। जैसे ही परिजनों की यह खबर मिली तो हड़कंप मच गया। चीख-पुकार करते हुए लोग उसे देखने पहुंचे। मोहल्ले के लोग परिजनों सांत्वना देते रहे। लेकिन वह अभी रोए जा रहे हैं। जसवीर के परिवार में उसके माता-पिता और बहन हैं। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।