नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार के घिनौने धंधे में ढकेल दी गई किशोरी, पुलिस के पास पहुंचकर बताई आपबीती

Published : Feb 02, 2023, 01:42 PM IST
Chhawla Rape Case

सार

नौकरी का झांसा देकर किशोरी को देह व्यापार के धंधे में ढकेले जाने का मामला सामने आया है। हालांकि सूझबूझ से किशोरी ने पुलिस के पास पहुंचकर आपबीती बताई। इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आगरा: सीमावर्ती टेड़ी बगिया क्षेत्र में देह व्यापार का संगठित गिरोह इन दिनों सक्रिय है। यहां अच्छी नौकरी का झांसा देकर किशोरियों को अपने जाल में फंसाया जा रहा है। इसके बाद उन्हें देह व्यापार के धंधे में ढकेल दिया जाता है। इस घिनौने काम के लिए अलग-अलग जगहों पर किराए के कमरे लिए जाते हैं और वहां पर ग्राहकों को बुलाया जाता है। इस गिरोह के चंगुल में फंसी एक युवती ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में किशोरी के प्रेमी, तीन ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया है। कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी इस प्रकरण में की गई है।

नौकरी के नाम पर अलग-अलग जगहों ले जाई गई किशोरी

आपको बता दें कि ताजगंज इलाके की किशोरी कुबेरपुर स्थित एक मीट की फैक्ट्री में मां के साथ पैकिंग का का काम करती थी। यहां उसकी दोस्ती साथ में ही काम करने वाले एक युवक से हो गई। किशोरी 26 जनवरी को समीर के पास चली गई। कथित प्रेमी ने अगले ही दिन किशोरी को छलेसर में फरजाना को सौंप दिया। फरजाना वहां से उसे अपनी परिचित आसमा के पास में लेकर गई। नौकरी लगवाने का झांसा देते हुए उसे खंदौली में मीना को सौंप दिया गया। किशोरी को टेड़ी बगिया क्षेत्र के एक कमरे में रखा गया था जहां यामीन उसकी निगरानी कर रहा था। किशोरी के द्वारा पुलिस के पास पहुंचकर बताया गया कि 28 जनवरी को ग्राहक बनकर आए तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने 7 आरोपियों को भेजा जेल

किशोरी को काउंसिलिंग करवाकर बाल कल्याण समिति के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर 7 आरोपियों को जेल भेजा है। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक ताजगंज ने बताया कि किशोरी के पिता ने भी गुमशुदगी दर्ज करवाई है। आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले मोहम्मद समीर निवासी गालिब नगर एत्मादपुर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद छलेसर से फरजाना और फिरोजाबाद से आसमा को पकड़ा गया। इसके बाद खंदौली से मीना और यामीन की गिरफ्तारी की गई। दुष्कर्म के मामले में ग्राहक बनकर आए संजीव मित्तल, योगेश को भी पकड़ लिया गया है। दुष्कर्म का एक आरोपी अभी भी फरार है।

कलयुगी शिक्षक ने गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, 500 रुपए का लालच देकर क्लास में ही छात्रा के साथ की ऐसी हरकत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक