नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार के घिनौने धंधे में ढकेल दी गई किशोरी, पुलिस के पास पहुंचकर बताई आपबीती

नौकरी का झांसा देकर किशोरी को देह व्यापार के धंधे में ढकेले जाने का मामला सामने आया है। हालांकि सूझबूझ से किशोरी ने पुलिस के पास पहुंचकर आपबीती बताई। इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आगरा: सीमावर्ती टेड़ी बगिया क्षेत्र में देह व्यापार का संगठित गिरोह इन दिनों सक्रिय है। यहां अच्छी नौकरी का झांसा देकर किशोरियों को अपने जाल में फंसाया जा रहा है। इसके बाद उन्हें देह व्यापार के धंधे में ढकेल दिया जाता है। इस घिनौने काम के लिए अलग-अलग जगहों पर किराए के कमरे लिए जाते हैं और वहां पर ग्राहकों को बुलाया जाता है। इस गिरोह के चंगुल में फंसी एक युवती ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में किशोरी के प्रेमी, तीन ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया है। कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी इस प्रकरण में की गई है।

नौकरी के नाम पर अलग-अलग जगहों ले जाई गई किशोरी

Latest Videos

आपको बता दें कि ताजगंज इलाके की किशोरी कुबेरपुर स्थित एक मीट की फैक्ट्री में मां के साथ पैकिंग का का काम करती थी। यहां उसकी दोस्ती साथ में ही काम करने वाले एक युवक से हो गई। किशोरी 26 जनवरी को समीर के पास चली गई। कथित प्रेमी ने अगले ही दिन किशोरी को छलेसर में फरजाना को सौंप दिया। फरजाना वहां से उसे अपनी परिचित आसमा के पास में लेकर गई। नौकरी लगवाने का झांसा देते हुए उसे खंदौली में मीना को सौंप दिया गया। किशोरी को टेड़ी बगिया क्षेत्र के एक कमरे में रखा गया था जहां यामीन उसकी निगरानी कर रहा था। किशोरी के द्वारा पुलिस के पास पहुंचकर बताया गया कि 28 जनवरी को ग्राहक बनकर आए तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने 7 आरोपियों को भेजा जेल

किशोरी को काउंसिलिंग करवाकर बाल कल्याण समिति के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर 7 आरोपियों को जेल भेजा है। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक ताजगंज ने बताया कि किशोरी के पिता ने भी गुमशुदगी दर्ज करवाई है। आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले मोहम्मद समीर निवासी गालिब नगर एत्मादपुर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद छलेसर से फरजाना और फिरोजाबाद से आसमा को पकड़ा गया। इसके बाद खंदौली से मीना और यामीन की गिरफ्तारी की गई। दुष्कर्म के मामले में ग्राहक बनकर आए संजीव मित्तल, योगेश को भी पकड़ लिया गया है। दुष्कर्म का एक आरोपी अभी भी फरार है।

कलयुगी शिक्षक ने गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, 500 रुपए का लालच देकर क्लास में ही छात्रा के साथ की ऐसी हरकत

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट