आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माघ मेला पहुंचकर संतों से मुलाकात की। इस बीच उन्होंने संगम में स्नान किया। आचार्य ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग भी वहां पर मंच से की।
प्रयागराज: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां उनके द्वारा संगम में स्नान किया गया। यहां उनके द्वारा महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में संतों से मुलाकात की गई। शिविर में चुनिंदा लोगों की मौजूदगी ही रही। इस बीच वहां मंच से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को भी उठाया गया। तमाम संतों ने भी इस बात का समर्थन किया। वह मेजा के कुंवर पट्टी में आयोजित शीलता कृपा महोत्सव में भी हिस्सा लेंगे। दोपहर में 12 बजे से 3 बजे तक उनका दरबार भी लगेगा।
3 घंटे होगा समस्या का निदान
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार मेजा के कुंवरपट्टी गांव में लगेगा। यहां वह दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक श्रद्धालुओं की समस्या का निदान करेंगे। इसके साथ ही वह संतों से सनातन धर्म के समक्ष आ रही चुनौतियों पर मंत्रणा भी करेंगे। गौरतलब है कि आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर पाखंड फैलाने का आरोप एक बड़े वर्ग के द्वारा लगाया जा रहा है। इसके बाद विपक्ष से भी आवाज उठी थी। बीते कई दिनों से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। मेजा में होने वाले उनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और उनके आगमन से पहले ही तमाम तैयारियां की गई थी।
चाक-चौबंद की गई सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा को लेकर डीसीपी यमुनानगर, डीसीपी क्राइम, एसडीएम विनोद कुमार, एसीपी मेजा समेत तमाम अधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे रहे। आयोजक इंद्रदेव शुक्ला ने जानकारी दी कि तमाम तैयारियों को समय से पूरा कर लिया गया था। धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहने वाली है। बुधवार से ही तमाम लोग आयोजन स्थल पर पहुंच रहे थे। प्रयागराज पहुंचने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने संगम में आस्था की डुबकी भी लगाई। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु बेताब नजर आए। इसके बाद वह दरबार के लिए वहां से रवाना हो गए।
आगरा: मिट्टी में मिल गई जीवन भर की कमाई, लोग बोले- प्रशासन से मिल रहे मकान को कैसे बनाएंगे घर