जनपद में सराफ और व्यापारियों को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है। यहां लूट के दौरान हत्या तक की वारदात हो चुकी है। फरवरी 2020 में भी यहां पर शमसाबाद में सराफ दंपती की हत्या का मामला सामने आया था। उस दौरान 11 किलोग्राम सोने के आभूषण और 25 किग्रा चांदी के आभूषणों पर बदमाशों ने हाथ साफ किया था। इसी के साथ वह 13 लाख रुपए लूटकर ले जाने में भी सफल रहे थे।