श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे जेपी नड्डा और सीएम योगी, पूजन के बाद ली चाय की चुस्की, देखें Photos

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ काल भैरव मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लिया। आइए देखते हैं वाराणसी के इस कार्यक्रम से जुड़ी तमाम फोटोज

Contributor Asianet | Published : Jan 20, 2023 7:53 AM IST
14

वहां से निकलते समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारसी अंदाज में दिखाई दिए। आपको बता दें कि दूसरी बार भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा गुरुवार की रात्रि बनारस पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम रखे गए थे। ढोल नागड़े के साथ भाजपा के कार्यकर्ता झूमते हुए नजर आए।

24

काल भैरव मंदिर के गली में स्थित चाय की दुकान पर दोनों लोगों ने चाय की चुस्की ली। उसके उपरांत उनका काफिला बाबा विश्वनाथ के दरबार गया। जहां पर उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की गई। 

34

जेपी नड्डा ने बनारस में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सुबह-सुबह बाबा काल भैरव एवं बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। जेपी नड्डा और सीएम योगी के 20 जनवरी को गाजीपुर के पवहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन एवं आईटीआई मैदान में जनसभा का कार्यक्रम निर्धारित है।

44

जेपी नड्डा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेकने के बाद पुलिस लाइन हैलीपैड पहुंचे और वहां से गाजीपुर के लिए रवाना हुए। गाजीपुर में वह पवहारी बाबा आश्रम में दर्शन-पूजन कर बूथ समिति की बैठक में शामिल होंगे। 

देवरिया में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आए घर के बाहर आग ताप रहे लोग, 3 की हुई दर्दनाक मौत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos