सार
यूपी के देवरिया में घर के बाहर अलाव ताप रहे तीन लोग दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने तीनों को रौंद दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
देवरिया: यूपी के देवरिया जनपद में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां घर के बाहर अलाव ताप रहे लोगों को अनियंत्रित ट्रेलर ने रौंद दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं हादसे के चलते 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के बराव चौराहे से सामने आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों को उचित इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जेसीबी की मदद से ट्रेलर को किया गया सीधा
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया था। इसके बाद बराव चौराहे पर अलाव ताप रहे लोगों को उसने कुचल दिया। मौके पर ही पारस पांडे, गौरी गोड़ और सुनील मद्धेशिया ने दम तोड़ दिया। इस बीच तेज रफ्तार ट्रेलर ने घर को भी नुकसान पहुंचा। ट्रेलर से तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही एसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य की शुरुआत की घई। जेसीबी मशीन की मदद से ट्रेलर को सीधा किया गया। इसके बाद डेड बॉडी को वहां से निकाला जा सका।
ट्रेलर को किया गया सीज
मामले को लेकर एसपी संकल्प शर्मा ने बताया है कि ट्रेलर को सीज कर दिया गया है। ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन की मदद से मदनपुर की घटना के बारे में शासन को भी जानकारी दे दी गई है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान भी किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं घायलों के बेहतर इलाज को लेकर भी जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।