छात्र की किडनैपिंग के बाद हत्या: फिरौती में मांगे 10 लाख रुपए, पीले रंग की तिरपाल में लपेटकर जलाया

Published : Feb 10, 2023, 09:53 AM IST
agra

सार

यूपी के आगरा में एक छात्र का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने छात्र के परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

आगरा: यूपी के आगरा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि एक छात्र को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने छात्र का शव नीलम इंजीनियरिंग कॉलेज के पास खेत में जली हालत में फेंक दिया। जब राहगीरों ने शव को देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला फतेहपुर सीकरी थाना के नगर सीकरी हिस्सा चार गांव का है। पुलिस ने बताया कि छात्र के शरीर पर चोटों के निशान हैं। वहीं मृतक छात्र की पहचान लव के रूप में हुई है।

कॉलेज के लिए निकला था छात्र

नगर सीकरी हिस्सा चार गांव के निवासी राम प्रसाद अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह एक ऑटो चालक हैं। राम प्रसाद का 20 वर्षीय बेटा लव बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र है। राम प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह घर से रघुनाथ कॉलेज जाने के लिए निकला था। लेकिन इसके बाद वह कॉलेज नहीं पहुंचा। 11:40 के आसपास लव के परिजनों को फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उनके बेटे को किडनैप कर लिया गया और 10 लाख फिरौती का मांग की गई। जिसके बाद परिवार वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके कुछ देर बाद राहगीरों ने नीलम इंजीनियरिंग कॉलेज के पास खेत के अंदर एक जला हुआ शव देखा।

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल

बता दें कि शव को पीले रंग के तिरपाल में लपेट कर फेंका गया था। जिसमें आग लगा दी गई थी। मामले की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। ACP राजवीर सिरोही ने बताया कि CCTV फुटेल के द्वारा आरोपियों की पहचान कर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उनसे मामले की पूछताछ की जा रही है। मृतक के पिता राम प्रसाद ने बताया कि उनके बेटे के पास किसी दोस्त का फोन आया था। इस दौरान कॉलेज से एडमिट कार्ड लेने जाने की बात कह कर वह घर से निकला था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

मुजफ्फरनगर में भाकियू महापंचायत में शामिल होंगे खाप चौधरी, पुलिस ने डायवर्ट किए वाहन, कई स्कलों में अवकाश घोषित

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर