मुजफ्फरनगर में भाकियू महापंचायत में शामिल होंगे खाप चौधरी, पुलिस ने डायवर्ट किए वाहन, कई स्कलों में अवकाश घोषित

Published : Feb 10, 2023, 09:52 AM IST
Muzaffarnagar

सार

यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। भाकियू की ओर से आयोजित इस महापंचायत में खाप चौधरी भी शामिल होंगे। भारी पुलिस बल भी इस दौरान जिले में मौजूद है।

मुजफ्फरनगर: गन्ना मूल्य, बकाया भुगतान, बिजली की दर, आवारा पशु समेत कई मांगों को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज में भारतीय किसान यूनियन की ओर से शुक्रवार को महापंचायत की जाएगी। इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं की मौजूदगी में खापों के चौधरी आगे की रणनीति तय करेंगे।

खाप चौधरी और संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बनाई जाएगी रणनीति

आयोजन को लेकर भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा की ओर से जानकारी दी गई कि किसानों की समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार चल रहा है। इसी बीच शुक्रवार को महापंचायत के माध्यम से किसानों की मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। सरकार की ओर से किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लिहाजा अब पंचायत के माध्यम से आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। शीर्ष नेतृत्व के द्वारा किसानों की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए खाप चौधरी और संयुक्त किसान मोर्चा के नेता रणनीति तैयार करेंगे।

शहर में बनाए गए अस्थाई बस अड्डे, कई स्कूलों में अवकाश घोषित

शुक्रवार को होने वाले आयोजन से पहले गुरुवार को धरना स्थल पर पहुंचकर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत और गौरव टिकैत ने भी तैयारियों का जायजा लिया। इस बीच बताया गया कि किसानों के उत्पीड़न के साथ ही अन्य मुद्दों को भी उठाया जाएगा। वहीं पंचायत में कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच प्रशासन की ओर से कई जगहों पर रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है। शहर में चार अस्थायी बस अड्डे भी बनाए गए हैं और यहां से बसों का संचालन किया जा रहा है। इस बीच मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड पर पड़ने वाले ज्यादातर शिक्षण संस्थाओं में अवकाश भी घोषित कर दिया गया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को सौंपी गई है। इस बीच आसपास के जिलों से भी पुलिस फोर्स को बुलाया गया है।

UP GIS 2023: लखनऊ में लगेगा निवेशकों का मेला, 40 देशों से आएंगे डेलीगेट्स, पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ