सार

लखनऊ में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है। पीएम मोदी इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। आयोजन में मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा, एन. चंद्रशेखरन समेत कई दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे।

लखनऊ: यूपी में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज शुक्रवार 10 फरवरी से हो रहा है। समिट का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। इस समिट के जरिए तकरीबन 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश के करार होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी के साथ दो करोड़ रोजगार के अवसर भी आने वाले दिनों में यूपी में सृजित होंगे।

दिग्गज उद्योगपति होंगे आयोजन में शामिल

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल समेत कई दिग्गज उद्योगपति भी इस आयोजन के दौरान मौजूद रहेंगे। समिट के दौरान फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, टूरिज्म, वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक, आईटी एंड इलेक्ट्रानिक, हेल्थकेयर समेत कई क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं हैं।

केंद्र सरकार के कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

लखनऊ के वृंदावन योजना में आयोजित हो रही इस समिट को लेकर काफी इंतजाम किए गए हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में पीएण मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त तीन दिनों के इस आयोजन में गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप पुरी समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इसी के साथ प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री भी इस आयोजन में शामिल होंगे। समिट में 10 साझीदार देशों के अलावा 40 देशों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। इसी के साथ 10 हजार छोटे-बड़े निवेशक महाकुंभ का हिस्सा बनेंगे। ज्ञात हो कि यूपीपीजीआईएस-23 के माध्यम से सरकार ने शुरुआत में 10 लाख करोड़ रुपए का निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा था। हालांकि देश और दुनिया के बड़े निवेशकों के उत्साहजनक समर्थन को देखने के बाद सरकार को अपना लक्ष्य बढ़ाना पड़ा।

नहीं आएंगे गौतम अदाणी

अदाणी समूह के गौतम अदाणी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का हिस्सा नहीं बनेंगे। वह 2018 में आयोजित समिट में आए थे। इस बार भी उनका इस समिट में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा था। हालांकि शीर्ष उद्यमियों की संशोधित सूची में उनका नाम नहीं है।

बागपत में पनीर न मिलने पर बारात में छिड़ गई जंग, कोट-पैंट वालों पर बरसा दी बेल्ट और लाठी