आगरा के ताजमहल में सावन सोमवार पर महिला ने लहराया भगवा

आगरा के ताजमहल में एक महिला द्वारा भगवा ध्वज लहराए जाने की घटना सामने आई है। अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष मीना राठौर ने यह कृत्य किया, जिन्हें बाद में सीआईएसएफ ने पकड़ लिया।

subodh kumar | Published : Aug 5, 2024 10:29 AM IST / Updated: Aug 05 2024, 07:03 PM IST

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित ताजमहल में सोमवार को एक महिला ने भगवा ध्वज लहारा दिया है। बताया जा रहा है कि महिला का नाम मीना राठौर है। वह अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष है। हालही महासभा के दो कार्यकर्ताओं ने ताजमहल के अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया था।

सीआईएसएफ ने महिला को पकड़ा

Latest Videos

जैसे ही मीना राठौर ने ताजमहल में भगवा ध्वज लहाराया, वहां मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने इससे पहले गंगाजल भी चढ़ाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला अपने हाथों को हिला हिलाकर भगवा ध्वज लहरा रही है।

मुख्य गुम्मद पर पहुंचकर लहराया भगवा

वायरल वीडियो और फोटोज में साफ नजर आ रहा है कि महिला ने ताजमहल की मुख्य गुम्मद पर पहुंचकर भगवा ध्वज लहारा है। आपको बतादें कि इससे पहले हिंदू महासभा मथुरा के जिला अध्यक्ष वीनेश चौधरी और श्याम ने शनिवार को ताजमहल के अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया था। उन्होंने ताजमहल देखने के लिए टिकट खरीदा था। उनके हाथ में एक बोतल थी। जिसमें गंगाजल होने का दावा किया था।

यह भी पढ़ें : ताजमहल के अंदर दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल, वायरल हुआ वीडियो

कांवड़ लेकर जल चढ़ाने पहुंची महिला

आपको बतादें कि ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने की घटना पहली नहीं है। इससे पहले भी एक महिला कांवड़ लेकर सीधे ताजमहल पहुंच गई थी। वह गंगाजल चढ़ाने वाली थी। लेकिन उसे सीआईएसएफ की टीम ने रोक लिया था। हालांकि महिला ने दावा किया था कि उसके सपने में भोले बाबा आए थे, उन्होंने जल चढ़ाने के लिए कहा था, इस कारण मैं जल चढ़ाने आई हूं। लेकिन महिला को जल चढ़ाने के लिए अंदर नहीं जाने दिया।

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी के बाहर 500 से अधिक नमाजियों ने किया हंगामा, डेढ़ घंटे बाद पढ़ी नमाज  

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts