आगरा के ताजमहल में सावन सोमवार पर महिला ने लहराया भगवा

Published : Aug 05, 2024, 03:59 PM ISTUpdated : Aug 05, 2024, 07:03 PM IST
agra tajmahal

सार

आगरा के ताजमहल में एक महिला द्वारा भगवा ध्वज लहराए जाने की घटना सामने आई है। अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष मीना राठौर ने यह कृत्य किया, जिन्हें बाद में सीआईएसएफ ने पकड़ लिया।

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित ताजमहल में सोमवार को एक महिला ने भगवा ध्वज लहारा दिया है। बताया जा रहा है कि महिला का नाम मीना राठौर है। वह अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष है। हालही महासभा के दो कार्यकर्ताओं ने ताजमहल के अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया था।

सीआईएसएफ ने महिला को पकड़ा

जैसे ही मीना राठौर ने ताजमहल में भगवा ध्वज लहाराया, वहां मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने इससे पहले गंगाजल भी चढ़ाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला अपने हाथों को हिला हिलाकर भगवा ध्वज लहरा रही है।

मुख्य गुम्मद पर पहुंचकर लहराया भगवा

वायरल वीडियो और फोटोज में साफ नजर आ रहा है कि महिला ने ताजमहल की मुख्य गुम्मद पर पहुंचकर भगवा ध्वज लहारा है। आपको बतादें कि इससे पहले हिंदू महासभा मथुरा के जिला अध्यक्ष वीनेश चौधरी और श्याम ने शनिवार को ताजमहल के अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया था। उन्होंने ताजमहल देखने के लिए टिकट खरीदा था। उनके हाथ में एक बोतल थी। जिसमें गंगाजल होने का दावा किया था।

यह भी पढ़ें : ताजमहल के अंदर दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल, वायरल हुआ वीडियो

कांवड़ लेकर जल चढ़ाने पहुंची महिला

आपको बतादें कि ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने की घटना पहली नहीं है। इससे पहले भी एक महिला कांवड़ लेकर सीधे ताजमहल पहुंच गई थी। वह गंगाजल चढ़ाने वाली थी। लेकिन उसे सीआईएसएफ की टीम ने रोक लिया था। हालांकि महिला ने दावा किया था कि उसके सपने में भोले बाबा आए थे, उन्होंने जल चढ़ाने के लिए कहा था, इस कारण मैं जल चढ़ाने आई हूं। लेकिन महिला को जल चढ़ाने के लिए अंदर नहीं जाने दिया।

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी के बाहर 500 से अधिक नमाजियों ने किया हंगामा, डेढ़ घंटे बाद पढ़ी नमाज  

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए