दोस्तों और फेमली के साथ पार्टी मनाने गए डॉक्टर के लिए काल बना स्वीमिंग पूल

Published : Aug 05, 2024, 09:12 AM ISTUpdated : Aug 05, 2024, 02:17 PM IST
swimming pool

सार

लखनऊ के एक रिसॉर्ट में पार्टी मनाने गए दोस्तों में से एक की मौत हो गई। सभी खाना खाने के बाद स्वीमिंग पूल में नहाने गए थे। तभी एक डॉक्टर लपाता हो गया। बाद में उसका शव पानी में नजर आया।

लखनऊ. यूपी के लखनऊ में सरोजनीनगर स्थित एक रिसॉर्ट में रविवार को पार्टी मनाने गए एक डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से हड़कंप मच गया। स्वीमिंग पूल के अंदर डॉक्टर की लाश देख पत्नी और दोस्तों के होश उड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक तालकटोरा के राजाजीपुरम का निवासी है, जो घर पर ही क्लीनिक चलाता था।

दोस्तों के साथ पार्टी मनाने पहुंचा था डॉक्टर

मृतक का डॉक्टर का नाम प्रदीप तिवारी है। छुट्टी का मजा लेने के लिए वो पत्नी मोनिका शुक्ला, तीन साल के बेटे और चार दोस्तों के साथ दरोगा खेड़ा स्थित मुकुंद माधव रॉयल होटल एंड रिसॉर्ट गया था। सभी ने स्वीमिंग पूल का मजा लिया। इस दौरान कब डॉक्टर की पानी में डूबने से मौत हो गई, किसी को पता नहीं चला।

अपने-अपने कमरे में चले गए दोस्त

नहाने के बाद सभी दोस्त अपने-अपने कमरे में चले गए। काफी देर तक डॉक्टर नहीं आया तो मोनिका ने दोस्तों से पूछा। इसके बाद सभी ने मिलकर डॉक्टर को ढूंढना शुरू किया तो उसका शव स्वीमिंग पूल में तैरता हुआ मिला।

यह भी पढ़ें: पुणे में जीका वायरस से दो की मौत, जानिए लक्षण और बचाव के तरीके

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर की मौत कैसे हुई? इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होने की संभावना है। क्योंकि उसी के आधार पर पुलिस भी आगे की जांच करेगी। फिलहाल पुलिस कुछ कहने को तैयार नहीं है कि ये मौत कैसे हुई है। डॉक्टर की पत्नी ने भी कोई शक या संभावना नहीं जताई है।

यह भी पढ़ें: MP : सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, CM ने कलेक्टर एसपी को हटाया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ