यूपी के आगरा में हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए एक दूल्हा शादी के मंडप से सीधे सेंटर पर पहुंचा। दूल्हा बने छात्र ने बताया कि शादी से पहले उसकी पत्नी ने शर्त रखी थी कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करेगा। बता दें कि बुधवार को उसकी शादी थी।
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक शादी के मंडप से दूल्हा सीधा परीक्षा देने के लिए परीक्षा हॉल पहुंचा। बता दें कि वह 10वीं का छात्र है। बीते बुधवार को उसकी शादी थी और गुरुवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में दूल्हा बने छात्र ने सुबह जल्दी विदाई कराई और इसके बाद वह आनन-फानन में परीक्षा देने सेंटर पर पहुंच गया। यह घटना जनपद के राजा मंडी का है। बोर्ड परीक्षा का केंद्र महाराजा सूरजमल इंटर कॉलेज को बनाया गया है। बता दें कि वह सुबह परीक्षा देने के लिए कोट-पैंट पहनकर ही सेंटर पर पहुंच गया।
घर के बाहर से ही परीक्षा केंद्र पहुंचा दूल्हा
हाईस्कूल की परीक्षा देने आए छात्र को कोट-पैंट पहने देख लोग अचंभित हो गए। वहीं जानकारी करने पर पता चला कि बीती रात यानि कि बुधवार को उसकी शादी थी। धनौली गांव के रहने वाले कन्हैया ने बताया कि उसकी दुल्हन ने उसे पढ़ाई करने के लिए कहा था। दुल्हन का कहना था कि व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है। इसलिए हाईस्कूल की परीक्षा जरूर देना। गुरुवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा के चलते कन्हैया ने तड़के सुबह 3 बजे शादी के फेरे लिए। इसके बाद विदाई की रस्म को 2 घंटे के अंदर पूरा किया गया।
थकावट के चलते आ रही थी नींद
कन्हैया ने बताया कि वह गुरुवार को सुबह 5 बजे ही दुल्हन को विदा करा लाया था। वहीं दुल्हन को घर पर छोड़कर खुद बाहर से ही गाड़ी पर बैठकर परीक्षा देने केंद्र पहुंच गया। बता दें कि पहले दिन की पाली में उसका हिंदी का पेपर लगा था। दुल्हन की सलाह को मानते हुए कन्हैया ने शादी की तैयारियों के बीच अपनी पढ़ाई को भी जारी रखा। हालांकि रात भर जागने और थकावट होने के कारण कन्हैया को काफी नींद भी आ रही थी। लेकिन अपनी पत्नी का सपना पुरा करने के लिए वह मुंह धुलकर परीक्षा देने के लिए हॉल में पहुंचा। बता दें कि यहां पर कन्हैया ने पूरी ईमानदारी से एग्जाम दिया।
गाजियाबाद: शादी का झांसा देकर मुंबई की युवती से सालों तक रेप करता रहा दारोगा, दर्ज हुआ मुकदमा