चित्रकूट जेल मामला: लखनऊ ट्रांसफर हुआ निखत का केस, ड्राइवर का आपराधिक इतिहास भी आया सामने

चित्रकूट जेल से सामने आए मामले के बाद निखत का केस लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं इस बीच ड्राइवर का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।

Contributor Asianet | Published : Feb 16, 2023 8:33 AM IST

चित्रकूट: माफिया मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानों और उनके चालक नियाज की पेशी लखनऊ के भ्रष्टाचार निरोधक कोर्ट में की जाएगी। इस बीच मंगलवार को यह केस चित्रकूट से लखनऊ के लिए ट्रांसफर कर दिया गया। मामले में एसपी वृंदा शुक्ला के द्वारा जानकारी दी गई कि निखत और नियाज की पेशी लखनऊ में होगी।

जेलर समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया था केस

उन्होंने बताया कि बार-बार उसे ले जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। लिहाजा कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर दोनों की जेल बदलने का अनुरोध किया गया था। निखत 10 फरवरी को जिला जेल में अधीक्षक के कार्यालय में पकड़ी गई थी। निखत के पकड़े जाने से कुछ देर पहले ही विधायक अब्बास उससे मिलकर वापस जेलकर्मियों की सहायता से बैरक में पहुंचा था। इस मामले में जेल चौकी प्रभारी श्यामदेव सिंह ने कर्वी कोतवाली में विधायक अब्बास अंसारी, उनकी पत्नी निखत बानो, चालक नियाज, जेल एसपी अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार और जगमोहन समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

ड्राइवर का आपराधिक इतिहास आया सामने

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई को लेकर कोर्ट लखनऊ में ही है। वहीं पकड़े जाने के बाद निखत और नियाज को जिला कचहरी में रिमांड कोर्ट में 11 फरवरी को पेश किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने मामले में अगली तारीख 16 फरवरी लगाई और आरोपियों को जेल भेज दिया। इस बीच पुलिस के द्वारा ड्राइवर नियाज का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया। निजाज पर गाजीपुर में बलवा समेत दो केस दर्ज हैं। पुलिस निखत और अब्बास के मददगारों को चिन्हिंत करने के लिए लगातार अभियान में जुटी हुई है। लिहाजा किराए के मकान में और किसका आना-जाना रहता था इसकी पड़ताल भी की जा रही है।

यूपी के कई शहरों में ईडी की छापेमारी जारी, स्कालरशिप स्कैम को लेकर एक्शन में टीमें

Share this article
click me!