यूपी के कई शहरों में ईडी की छापेमारी जारी, स्कालरशिप स्कैम को लेकर एक्शन में टीमें

यूपी में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि स्कालरशिप स्कैम से जुड़े मामले में यह एक्शन जारी है। अलग-अलग जगहों पर सुबह से पहुंची टीमें दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई हैं।

Contributor Asianet | Published : Feb 16, 2023 7:56 AM IST

लखनऊ: यूपी में प्रवर्तन निदेशालय की टीम की ओर से कई जनपदों में छापेमारी जारी है। हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ, फर्रुखाबाद समेत कई जिलों में यह एक्शन जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉलरशिप स्कैम से जुड़ा हुआ यह पूरा मामला है। इसी को लेकर ईडी एजुकेशनल और मेडिकल इंस्टीट्यूट पर छापेमारी कर रही है।

यूपी में कई जगहों पर टीम छापेमारी में जुटी

Latest Videos

सुबह ही अलग-अलग जगहों पर टीम पहुंची और यहां छापेमारी शुरू की गई। इस बीच पुलिस बल ने किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी। जांच में लगे हुए लोग ईडी के अधिकारी बताए जा रहे हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। इटावा-बरेली हाईवे पर स्थित ओम प्रकाश गुप्ता नर्सिंग कॉलेज में भी छानबीन जारी है। इसी के साथ फर्रुखाबाद के मोहल्ला जोगराज स्ट्रीट निवासी डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता के घर अल्ट्रासाउंड केंद्र पर भी टीम पहुंची है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूपी में तकरीबन 20 जगहों पर यह छापेमारी चल रही है। हालांकि इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है।

लखनऊ के हाईजिया इंस्टीट्यूट में भी छापेमारी जारी

लखनऊ की सीमा से लगे अतरौली क्षेत्र के जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कुकरा में भी छापेमारी जारी है। यहां छात्रवृत्ति के मामले को लेकर ही एक्शन जारी है। बताया जा रहा है कि यह कॉलेज गांव के ही रामगोपाल है और उनकी मां प्रधान है। टीम यहां पहुंचकर अभिलेखों की जांच में जुटी हुई है। इस बीच बाहर भारी संख्या में अर्द्धसैनिक बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं लखनऊ के हाईजिया इंस्टीट्यूट भी ईडी की टीम पहुंची हुई है। यहां भी सुबह से ही छापेमारी जारी है और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। यहां 6 गाड़ियों से टीम पहुंची हुई है और अंदर जाकर छापेमारी कर रही है। वहीं छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद बाहर भारी संख्या में मीडिया और अन्य लोगों का जमावड़ा भी लगा हुआ है।

कानपुर में किसान के घर खून से सनी चिट्ठी लेकर पहुंचा कबूतर, ग्रामीणों ने दिखा डर

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर