यूपी के कई शहरों में ईडी की छापेमारी जारी, स्कालरशिप स्कैम को लेकर एक्शन में टीमें

Published : Feb 16, 2023, 01:26 PM IST
ED raids UP

सार

यूपी में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि स्कालरशिप स्कैम से जुड़े मामले में यह एक्शन जारी है। अलग-अलग जगहों पर सुबह से पहुंची टीमें दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई हैं।

लखनऊ: यूपी में प्रवर्तन निदेशालय की टीम की ओर से कई जनपदों में छापेमारी जारी है। हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ, फर्रुखाबाद समेत कई जिलों में यह एक्शन जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉलरशिप स्कैम से जुड़ा हुआ यह पूरा मामला है। इसी को लेकर ईडी एजुकेशनल और मेडिकल इंस्टीट्यूट पर छापेमारी कर रही है।

यूपी में कई जगहों पर टीम छापेमारी में जुटी

सुबह ही अलग-अलग जगहों पर टीम पहुंची और यहां छापेमारी शुरू की गई। इस बीच पुलिस बल ने किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी। जांच में लगे हुए लोग ईडी के अधिकारी बताए जा रहे हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। इटावा-बरेली हाईवे पर स्थित ओम प्रकाश गुप्ता नर्सिंग कॉलेज में भी छानबीन जारी है। इसी के साथ फर्रुखाबाद के मोहल्ला जोगराज स्ट्रीट निवासी डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता के घर अल्ट्रासाउंड केंद्र पर भी टीम पहुंची है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूपी में तकरीबन 20 जगहों पर यह छापेमारी चल रही है। हालांकि इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है।

लखनऊ के हाईजिया इंस्टीट्यूट में भी छापेमारी जारी

लखनऊ की सीमा से लगे अतरौली क्षेत्र के जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कुकरा में भी छापेमारी जारी है। यहां छात्रवृत्ति के मामले को लेकर ही एक्शन जारी है। बताया जा रहा है कि यह कॉलेज गांव के ही रामगोपाल है और उनकी मां प्रधान है। टीम यहां पहुंचकर अभिलेखों की जांच में जुटी हुई है। इस बीच बाहर भारी संख्या में अर्द्धसैनिक बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं लखनऊ के हाईजिया इंस्टीट्यूट भी ईडी की टीम पहुंची हुई है। यहां भी सुबह से ही छापेमारी जारी है और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। यहां 6 गाड़ियों से टीम पहुंची हुई है और अंदर जाकर छापेमारी कर रही है। वहीं छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद बाहर भारी संख्या में मीडिया और अन्य लोगों का जमावड़ा भी लगा हुआ है।

कानपुर में किसान के घर खून से सनी चिट्ठी लेकर पहुंचा कबूतर, ग्रामीणों ने दिखा डर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ