कानपुर में किसान के घर खून से सनी चिट्ठी लेकर पहुंचा कबूतर, ग्रामीणों ने दिखा डर

Published : Feb 16, 2023, 12:27 PM IST
Crime news kanpur

सार

यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खून से सनी चिट्ठी लेकर कबूतर एक किसान के घर के दरवाजे पर पहुंचा। मामले में स्थानीय थाना पुलिस से भी शिकायत की गई है।

कानपुर: बिधनू के कठारा गांव में एक किसान के घर के बाहर कबूतर गले में चिट्ठी लटकाए हुए पहुंचा। इस बीच किसान ने कबूतर के गले से चिट्ठी उतारी और उसे पढ़कर हैरान रह गया। चिट्ठी में वर्गाकार भाग के अंदर उर्दू भाषा में पंक्तियां लिखी गई थीं। भले ही यह लाइनें किसी के भी समझ में नहीं आई लेकिन लोगों में दहशत देखी जा रही है। मामले में स्थानीय थाना पुलिस को भी सूचना दी गई है।

कागज के टुकड़े पर लगा खून देख ग्रामीणों ने दहशत

ग्रामीण उर्दू के जानकार की तलाश में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि कठारा गांव के किसान धर्मेंद्र कुशवाह अपने रोजाना का कार्यों में लगे हुए थे। इसी बीच मवेशियों को चारा देते समय दरवाजे पर एक कबूतर की गुटूर-गुटूर की आवाज उन्होंने सुनी। कबूतर के गले में सफेद धागे में एक कागज का टुकड़ा था। हैरान करने वाली बात यह थी कि उस वर्गाकार भाग में सात पंक्तियों में कुछ लिखा होने के साथ दूसरी ओर खून भी लगा था। इस खून को देख ग्रामीण कई तरह के अनुमान लगा रह हैं। वह इस खत को धमकी के अंदाज में समझकर परेशान हो रहे हैं। मामले को लेकर उनके द्वारा पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी, ग्रामीणों को जा रहा समझाया

वहीं थाना प्रभारी योगेश कुमार की ओर से मीडिया को जानकारी दी गई कि मामले में पड़ताल की जा रही है। इसी के साथ यह भी खोजबीन की जा रही है कि कबूतर को किसके द्वारा भेजा गया। हालांकि उर्दू भाषा में मिले खत में क्या लिखा है इसको लेकर अभी तक जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। लेकिन उसके एक भाग में लगे खून को देखकर ग्रामीणों के बीच में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले में पुलिस की ओऱ से ग्रामीणों को समझाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

सीतापुर में कैंसर पीड़ित की झोपड़ी पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मदद की गुहार भी नहीं आई काम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी