आगरा में अजीब डिमांडः लिपिस्टिक की वजह से खड़ी हो गई पति-पत्नी के बीच दीवार

एक पति ने अपनी पत्नी की डिमांड को अधूरा रख दिया। जिसके कारण नाराज होकर मायके गई बीवी थाने पहुंच गई है। ये मामला जब परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ।

 

आगरा. यूपी के आगरा जिले में एक पत्नी ने अपने पति से सुर्ख लाल रंग की लिपिस्टक मंगवाई थी। पति लिपिस्टक तो लेकर आया, लेकिन उसका रंग दूसरा था। इस कारण पत्नी भड़क गई और पति को लिपिस्टक वापस करने वही लिपिस्टक लाने को कहा, जो रंग उसने बताया था। लेकिन पति ने उसकी ये बात नहीं मानी। तो प​त्नी उसे छोड़कर मायके चली गई और वहां जाकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

6 माह पहले हुई थी शादी

Latest Videos

आगरा की एक लड़की की शादी करीब 6 माह पहले ही मथुरा के एक युवक से हुई थी। पति मिस्त्री का काम करके अपना और परिवार का गुजारा चलाता है। पत्नी नाराज होकर मायके पहुंची और थाने में शिकायत दर्ज कराई। ये शिकायत परिवार परामर्श केंद्र पहुंची, जहां पर दोनों को बिठाकर झगड़े का कारण पूछा तो पत्नी ने लिपिस्टक का रंग दूसरा लाने के कारण हुआ विवाद बताया। ये सुनकर परिवार परामर्श केंद्र की टीम भी हैरान रह गई कि आखिर ये भी कोई वजह है। जिसकी वजह से पति पत्नी अलग हो गए हैं।

मेहरून कलर की लाया लिपस्टिक

नई नवेली पत्नी ने बताया कि उसे सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक बहुत पसंद है। उसने अपने पति से लाल रंग ही लेकर आने को कहा था। लेकिन उसका पति मेहरून कलर की लिपस्टिक लेकर आ गया। ये देखकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, पत्नी ने कहा कि इसे बदलकर लाल रंग लाओ, लेकिन पति ने वही लिपस्टिक रखने के लिए कहा, ये बात पत्नी को ठीक नहीं लगी। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। फिर पत्नी मथुरा से आगरा चली गई।

यह भी पढ़ें : गाजियाबादः बलात्कार पी​ड़िता का स्कूल से काटा नाम, कहा- घर में बिठाओ, शादी कर दो

बड़ी मुश्किल से राजी हुए पति पत्नी

परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों पति पत्नी को एक साथ बैठकर समझाया तो दोनों पति पत्नी फिर एक साथ रहने के लिए मान गए। इसके बाद पति अपनी पत्नी को लेकर म​थुरा गया।

यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts