जिस मां की याद में इकलौते बेटे ने दी जान, वो उसके जनाजे में भी नहीं आई...क्यों

आगरा में मम्मी-पापा के बीच चल रहे विवाद के चलते 11वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली। डिप्रेशन में आए इकलौते बेटे ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जानें इस दर्दनाक घटना की पूरी कहानी।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 22, 2024 9:28 AM IST

आगरा। उत्तर प्रदेश के ताजनगरी कहे जाने वाले आगरा शहर में एक 17 वर्षीय 11वीं कक्षा के छात्र ने पारिवारिक तनाव और माता-पिता के बीच विवाद से इतना आहत हुआ कि अपनी जान ही दे दी। उसके इस कदम से अब मां-बाप को अपनी गलती का एहसास हो रहा है लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है।

पिता के साथ खाना खाया, उसके बाद कर ली सुसाइड

आगरा शहर की सिल्वर एस्टेट कॉलोनी मनोज कुमार शुक्ला एक बेयरिंग फैक्ट्री में काम करते हैं। उनका 17 वर्षीय बेटा पारस शुक्ला 11वीं कक्षा का छात्र था। बताते हैं कि सोमवार रात में मनोज और पारस ने साथ में बैठकर खाना खाया। उसके बाद मनोज कुमार शुक्ला काम से घर से बाहर चले गए। रात में करीब 8.00 से 8.30 बजे के बीच में जब मनोज शुक्ला घर लौटे तो तो देखा कि कमरों की लाइट बंद थी। मनोज पारस को आवाज लगाते हुए उसके कमरे में गए तो वहां भी अंधेरा था। उन्होंने जैसे ही लाइट की स्विच ऑन की। अंदर का नजारा देख वह चिल्ला उठे।

Latest Videos

कमरे में पंखे के चुल्ले में रस्सी के फंदे से मिला लटका

अंदर कमरे में पंखे के चुल्ले में रस्सी के फंदे से उनका बेटा पारस फांसी पर लटक रहा था। उनकी चीख सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को खबर दी गई। पारस को आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक में पारस की मौत हो चुकी थी।

डेढ़ साल पहले पिता से झगड़ा होने पर घर छोड़कर अलग रहने लगी थी मां

आस-पास के लोगों ने बताया कि मनोज शुक्ला की पत्नी शकुंतला शुक्ला से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच करीब डेढ़ साल पहले इतना झगड़ा हुआ कि शकुंतला घर छोड़कर चली गई। वह पति और बेटे से अलग रह रहीं थी। मां के घर से चले जाने से पारस काफी परेशान रहता था। वह अपनी मां को घर वापस लाने के लिए कई बार कोशिश की लेकिन उसकी मां शकुंतला शुक्ला किसी भी सूरत में लौटने को तैयार नहीं थी। इसी वजह से पारस डिप्रेशन में चला गया था।

करवा चौथ पर बेटे ने मां को घर बुलाने का किया था प्रयास

करवा चौथ पर भी पारस ने मां को घर बुलाने की कोशिश की थी लेकिन मां घर नहीं आई। जिससे पारस और परेशान हो गया। बताते हैं इससे उसे गहरा आघात लगा, जिससे वह ज्यादा डिप्रेश्ड हो गया। इसी की चलते उसने सुसाइड कर लिया।

बेटे की मौत के बाद भी नहीं आयी मां

इस घटना में एक और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बेटे के सुसाइड के बाद भी उसकी मां शंकुतला घर नहीं लौटी। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि मां को इस दुखद घटना की जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं आई। इस घटना को लेकर कॉलोनी के लोग हैरान हैं और चर्चा कर रहे हैं कि आखिर मां क्यों नहीं आई।

पुलिस की जांच जारी

अभी तक की जांच के बाद पुलिस का कहना है कि मां-पिता के बीच विवाद के कारण इस तरह की घटना हुई है, हालांकि इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कंप्लेन दर्ज नहीं कराई गई है।

 

ये भी पढ़ें...

बदनाम दारोगा: नासिक से कानपुर तक युवती के साथ की अश्लीलता!...खुली अफसरों की आंख

मां, मैं जा रही हूं...आपकी इज्जत को अब...छात्रा का सुसाइड से पहले आखिरी शब्द

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: BRICS समिट के लिए रूस पहुंचे PM Modi
पाक जाने वाली अंजू की Love Story में आ गया एक नया ट्विस्ट । Anju Nasrullah Love Story
कब है छठ ? दूर करें डेट के सभी कंफ्यूजन । Chhath Puja 2024
बच्ची ने बंद कर दी मोहन यादव की बोलती, डर गए CM #Shorts #BinnuRaniji
LIVE: BRICS समिट के लिए रूस पहुंचे PM Modi